बीते रविवार टीम इंडिया (Team Inida) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज 0-3 से हार गई। वहीं इसके पहले वह टेस्ट सीरीज 1-2 से हारी थी। तो क्या हम ये मान ले कि टीम इंडिया अब खराब खेलने लगी है? यदि हाँ तो इसके पीछे की वजह क्या है? भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इस पर अपनी राय रखी है।
शास्त्री ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में बताया कि “आप हर मैच नहीं जीत सकते हैं, लेकिन लोग एक सीरीज हारने के बाद ही बुराई करने में लग जाते हैं। हार-जीत चलती रहती है।”
टीम इंडिया के प्रदर्शन में गिरावट पर शास्त्री बोले “अचानक प्रदर्शन गिरना असंभव है। इंडिया 5 साल तक दुनिया की नंबर 1 टीम रही। बीते 5 वर्षों में जीत का अनुपात 65 प्रतिशत रहा। यह नाकामी एक अस्थायी दौर है। चिंता हमे नहीं विरोधी टीमों को करनी चाहिए।”
वहीं कोहली के टेस्ट सीरीज में हार के अगले दिन टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने को शास्त्री ने उनका निजी फैसला बताया। उन्होंने कहा कई बड़े खिलाड़ी जैसे सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, एम एस धोनी अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए कप्तानी छोड़ देते हैं। विराट (Virat Kohli) ने भी ऐसा किया। उनके इस फैसले का सम्मान होना चाहिए।