भारतीय टीम के मशहूर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा को अब कौन नहीं जानता. अपनी फिरकी से दुनिया के बड़े बड़े बल्लेबाजों को धुल चटाने वाले जडेजा इन दिनों अपने जी घर के गूगली में फंसे हुए हैं. उनका नाम फिर से चर्चा में है. पर इस बार वह सुर्खियों में अपने खेल के लिए नहीं अपने घर में छिड़ी हुई विवाद को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल उनकी बहन नयनाबा जडेजा और पत्नी रीवाबा जडेजा के बीच मास्क ना पहनने को लेकर विवाद फिर चुका है.
जी हाँ, बिलकुल सही सुना आपने. मास्क ना पहनने को लेकर विवाद हो गया. कोरोना महामारी के इस दौर में मास्क ने घरों में लड़ाइयाँ करवा दी है. इस बार सीढ़ी खबर आई है भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज रविन्द्र जडेजा के घर से. उनके घर में संग्राम छिड़ गया है. उनकी बहन और बीवी आमने सामने भिड़ चुकी हैं. दरअसल यह विवाद आज का नहीं है. बल्कि यह विवाद महीनों पुराना है. और मास्क तो बस बहाना है. मामला कुछ और ही है. आइये आपको बताते है कि असल मामला क्या है.

बता दें कि ढाई साल पहले जडेजा की पत्नी बीजेपी में शामिल हुई थी, जिन्हें देखकर एक महीने बाद उनकी बहन कांग्रेस में शामिल हो गई और इनके घर में चुनाव के समय भी बहुत विवाद सामने आ रहे थे. जडेजा की पत्नी करणी सेना, जो कि एक क्षत्रिय संगठन है, उसकी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष है और वह महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करते हुए लोगों में अपनी एक अलग छाप छोड़ने में लगी हुई है. वही जडेजा की बहन भी कांग्रेस की तरफ से अपनी छाप छोड़ने में लगी हुई है. आने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर इन दोनों में तकरार बढ़ती जा रही है.

मामला जामनगर से आया है. जहां यह दोनों अपने राजनीतिक वर्चस्व को मजबूत करने में लगी हुई है. दरअसल जडेजा की पत्नी सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते अपने जन्मदिन को अपने घर से दूर एक गांव में मना रही थी. वहां उन्होंने लोगों को कहा कि कोरोनावायरस अभी पूरी तरह से टला नहीं है, इसीलिए उन्हें मास्क पहनना चाहिए और तस्वीरों में उन्हें ही बिना मास्क के देखा गया, जिससे सियासी सरगर्मियां तेज हो गयी है.

जडेजा की बहन ने इसी बीच मौके पर चौका दे मारा. उन्होंने जडेजा की पत्नी यानी अपनी भाभी पर आरोप लगा दिया कि गुजरात में कोरोनावायरस लाने के लिए वही जिम्मेदार है और उन पर कार्यवाही होनी चाहिए. गौरतलब है कि जडेजा की पत्नी मास्क नहीं पहनती है. एक बार जडेजा के साथ कार में भी उन्हें बिना मास के ट्रैफिक पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया था, पर उन्होंने ट्रैफिक पुलिस से काफी जोरदार बहस की और वह बेहोश होकर गाड़ी में गिर गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था.

यह मामला नया नहीं है. यह मामला बहुत ही पुराना है. जडेजा की बहन और उनकी पत्नी में आए दिन तकरार देखने को मिल जाती है. अब यह देखना होगा कि चुनावी सरगर्मियां तेज होने तक जडेजा की घर में क्या माहौल बनता है.