डांसिंग अंकल के अकाउंट से किसने उड़ाए सारे पैसे, कैसे हो गयी चूक?

डिजिटलाइजेशन के दौर में अधिकतर काम अब ऑनलाइन ही होते हैं. शॉपिंग से लेकर बैंकिंग तक के काम अब ऑनलाइन होने लगे हैं. लेन-देन से सम्बंधित ज्यादातर ट्रांजैक्शन ऑनलाइन होते हैं और लोग एक झटके में लाखों का ट्रांजैक्शन बड़ी ही आसानी से कर देते हैं. इन सब आधुनिकीकरण के बीच डिजिटल दुनिया में ऑनलाइन फ्रॉड का ख़तरा भी बेतहाशा बढ़ गया है.



इस बार इस धोखाधड़ी की चपेट में आए हैं गोविंदा की तरह डांस करने वाले डब्बू अंकल यानी संजीव श्रीवास्तव. कई रियलिटी शो में और कई मंचों पर डांसिंग अंकल उर्फ डब्बू अंकल उर्फ संजीव श्रीवास्तव को आपने भी डांस करते हुए देखा. सोशल मीडिया पर उनके डांस के वीडियो भी काफी वायरल हुए थे. लोगों ने उनकी बढती उम्र में उनके डांस के जज्बे को बड़ा पसंद किया था.

गोविंदा की तरह डांस करने वाले डब्बू अंकल के साथ मनी फ्रॉड हुआ है. उनके अकाउंट से लाखों रुपए उड़ा लिए गए हैं. इस मामले पर संजीव श्रीवास्तव ने खुद बताया कि, “मैं बैंक से जुड़ा काम कर रहा था और मेरे अकाउंट में एक लाख आठ हजार रूपये थे. कुछ तकनीकी खामियों की वजह से मैंने दो-तीन बार अकाउंट खोलने का प्रयास किया. इसी बीच एक नंबर आया मेरे मेसेज बॉक्स में आया. मुझे लगा कोई pin हैं. मैंने वह नंबर डाला और मेरा अकाउंट साफ़ कर दिया गया.



दरअसल वह नंबर सीधे हैकर से जुड़ा हुआ था. नंबर डालते हैं मेरे बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी है हैकर्स को मिल गई और देखते ही देखते मेरे अकाउंट से एक लाख अस्सी हजार रूपये गायब हो गए. इस मामले के बाद संजीव श्रीवास्तव बेहद आहत हैं.

अपनी जमा पूंजी खोजने के बाद संजीव अब साइबर सेल विभाग से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं. इस मामले में उन्होंने साइबर सेल में मामला दर्ज करा दिया है. जल्दी से बारे में पता चल जाएगा. फोनपे ऐप से पैसे ट्रांसफर करने में उनको यह परेशानी हुई है. इसी के दौरान उनके साथ फ्रॉड हुआ और उन्हें लाखों की चपत लग गई है.



आपको बता दे कि ऐसे हजारों मामले रोज सामने आते है, जिसमें ज़रा सी लापरवाही की वजह से देखते ही देखते आपका बैंक अकाउंट खाली कर दिया जाता है. ऐसे हैकर्स आम तौर पर OTP या सीक्रेट पिन जान लेने के लिए तिकड़म लगाते रहते है. ऑनलाइन पिन के इस्तेमाल में बरती जाने वाली सावधानियों को बारीकी से नही समझने वाले लोगों से अक्सर यह गलती हो जाती है. जिसके बाद सिवाए पछताने के और कुछ हाथ नहीं लगता.