रिंकू का क्रिकेट खेलना परिवार को पसंद नहीं था मगर 2012 के एक स्कूल टूर्नमेंट में जब रिंकू ने बाइक जीती तो घरवालों का मन बदलने लगा। शुरुआत में क्रिकेट से जो पैसा कमाया, वह कर्ज चुकाने में चला गया।
अलीगढ़ से IPL खेलने वाले पहले क्रिकेटर
रिंकू सिंह का नाम पांच साल पहले सुर्खियों में आया। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से कोई क्रिकेटर पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नीलामी में बिका था। रिंकू को शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खरीदा था।
रिंकू के परिवार में कौन-कौन है?
रिंकू पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर के हैं। अलीगढ़ में उनके परिवार ने काफी बुरा दौर देखा है।
पिता करते हैं LPG सिलिंडर्स की डिलिवरी
रिंकू सिंह के पिता खानचंद्र आज भी अलीगढ़ के घरों में LPG सिलिंडर्स डिलिवर करते हैं। रिंकू का बड़ा भाई ऑटो रिक्शा चलाता है जबकि दूसरा भाई कोचिंग सेंटर में काम करता है।
बहुत स्ट्रगल करके यहां तक आए हैं रिंकू
रिंकू सिंह की कहानी फर्श से अर्श तक पहुंचने जैसी है। उनका परिवार अलीगढ़ स्टेडियम के पास LPG कंपनी के स्टोरेज कंपाउंड में दो कमरों वाले क्वार्टर्स में रहता था।