युवराज की बहन से इश्क लड़ा बैठे थे रोहित शर्मा, युवराज ने धमकाते हुए कही थी ये बात कि रोहित हो गए हक्का-बक्का

भारतीय क्रिकेट टीम की लोकप्रियता दुनिया में सबसे अधिक है. इसके साथ ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टीमों में भारतीय क्रिकेट टीम भी अव्वल है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान भारत ने इंग्लैंड को भी करारी शिकस्त दी है. इन मैचों में जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ देखे गए भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन रोहित शर्मा. ताबड़तोड़ बैटिंग के बदौलत भारत में जीत दर्ज की और इस जीत में रोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई. उन्हें मैच ऑफ़ थे मैच के लिए भी चुना गया.



रोहित इन दिनों लंबे समय से अपनी परफॉर्मेंस के मामले में हिट साबित हो रहे हैं, लेकिन एक समय में वो भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के भी हिटलिस्ट में हुआ करते थे. आज आपको हम उसी रोहित शर्मा के कुछ निजी पहलुओं के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर क्यों और किस बात को लेकर युवराज सिंह से उनकी दुश्मनी हो गई थी.



रोहित शर्मा की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है. 13 दिसंबर 2015 में रोहित रितिका सजदेह के साथ परिणय सूत्र में बंध गए थे. यह तो हर किसी को मालूम है. लेकिन जो बात नहीं मालूम है वह है इनकी प्रेम कहानी में युवराज सिंह कुछ समय के लिए विलेन बन गए थे. बता दे कि रोहित की पत्नी रितिका स्पोर्ट मैनेजर है. रोहित शर्मा की मुलाकात रितिका से एक स्पोर्ट्स मीटिंग के दौरान ही हुई थी. इस दौरान रितिका उन्हें बहुत पसंद आई थी. इसके बाद मिलने जुलने का सिलसिला शुरू हो गया. उन्होंने रितिका से शादी कर ली.



राखी के त्यौहार के दिन रितिका को युवराज सिंह को राखी बांधते हुए देखा गया. इसलिए कायदे से रितिका युवराज सिंह की बहन हुई. रोहित की मुलाकात रितिका से युवराज ने ही करवाई थी. लेकिन उन्हें शायद नही मालूम था कि ये लड़का उनकी बहन पर ही लट्टू हो जायेगा. दोनों एक दुसरे से मिल क्या बैठे, ऐसा घुले मिले कि उसके बाद मुलाकातों का सिलसिला बढ़ता ही चला गया. अभी दोनों पति पत्नी हैं.



रोहित शर्मा ने मुंबई के बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में घुटनों के बल बैठ कर रितिका को प्रपोज कर दिया था. दोनों ने 2015 में शादी कर ली थी. अब उनकी एक 3 साल की नन्ही सी बेटी भी है. बेटी का नाम समायरा है.



एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शर्मा ने अपने प्रेम कहानी और वैवाहिक जीवन पर खुलासा करते हुए कहा था कि युवराज सिंह रोहित शर्मा से काफी नाराज थे. एक बार युवराज ने साफ-साफ रोहित को कहा था कि वह मेरी बहन है, इसलिए कुछ भी करने से पहले याद रखना. तब जाकर रोहित ने युवराज को बड़ी मुश्किल से यकीन दिलाया था वो रितिका के साथ शादी करना चाहते हैं. युवराज सिंह ने इस पर ज्यादा आपत्ति दर्ज नहीं की थी, लेकिन धमकियाँ किया तो उन्होंने फिर भी दी थी.

हालांकि यह एक मजाक किया था,जो जो दोस्तों के बीच आज भी अक्सर देखने को मिल जाता है. दोनों की दोस्ती के चर्चे हर किसी को मालूम है. शादी के बाद रोहित शर्मा के करियर में भी जबरदस्त बदलाव देखने को मिला है.