भारतीय क्रिकेट टीम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से हैं. लेकिन इस टीम की कप्तानी को लेकर हमेशा मतभेद रहा है. भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली है. विराट की कप्तानी को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं. बहुत से लोगों का यह मानना है कि विराट बेशक के बहुत ही शानदार बल्लेबाज है लेकिन कप्तानी के मामले में उनका हाथ ज़रा सा टाइट नजर आता है.
आलोचकों का कहना है कि विराट कोहली दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. उनके बल्ले से जब गेंद बाउंड्री को जाती है तो हर भारतीय रोमांच से खिल उठता है. लेकिन इसे विराट की खामी कहें है या कमजोरी, कि वह दबाव में बिखर जाते हैं. और अगर किसी टीम का कप्तान ही बिखर जाए तो पूरी टीम का संतुलन बिगड़ जाता है. इसलिए विराट कोहली को कप्तानी का दबाव ना देने की बाते कही जा रही है.

ऐसे में प्रसिद्द ज्योतिष आचार्य पंडित जगन्नाथ गुरु जी ने भविष्यवाणी की है. इस सम्बन्ध में भविष्य की संभावनाओं का आंकलन करते हुए उन्होंने भारतीय टीम की कप्तानी में बदलाव के संकेत दिए है. उन्होंने कहा कि विराट अच्छे क्रिकेटर है, लेकिन बावजूद इसके उनके सितारे उन्हें एक बेहतर कप्तान के तौर पर सहयोग नहीं कर रहें. पंडित जगन्नाथ गुरु ने रोहित शर्मा को अगला कप्तान बताया है.

आपको बता दें कि जब से विराट कोहली को कप्तानी मिली है, तब से क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूदटीम इंडिया कोई भी बड़ी ट्रॉफी नहीं जीत पायी है. हाल ही में ICC के बड़े टूर्नामेंट में भी विराट की कप्तानी ने कोई कमाल नही किया, और टीम इंडिया न्यूजीलैंड से हार गयी.
पिछले दो सालों से विराट के बल्ले से शतक भी नही निकला. इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तानी करते हुए भी विराट अब तक खिताब नहीं जीत पाए. इसलिए अब उनकी कप्तानी की योग्यता पर सवाल उठने लगे है. चयनकर्ताओं का कहना है कि विराट को कप्तानी छोड़ कर अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए. कप्तान दबाव में होता है तो पूरी टीम दबाव में होती है. इसलिए सुनने में आ रहा है कि कप्तानी में बदलाव देखा जा सकता है.
अगला कप्तान कौन होगा वह चयनकर्ता तय करेंगे, लेकिन यह भी सच है कि कप्तानी के रेस में रोहित शर्मा सबसे आगे चल रहे हैं. रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में आईपीएल में मुंबई इंडियंस को चार बार खिताब दिलवा चुके हैं. उनके कुछ दिनों के नेतृत्व में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन भी किया था. ऐसे में अब पंडित जगन्नाथ गुरु जी की भविष्यवाणी ने क्रिकेट प्रेमियों के दिलों और सस्पेंस पैदा कर दिया है.
हालांकि उनकी भविष्यवाणी अब तक सही साबित होती आयी हैं. अभी हाल ही में श्रीलंका दौड़े से पूर्व पंडित जगन्नाथ गुरु जी ने कहा था कि श्रीलंका सीरीज जीतेगी, और हुआ भी ऐसा ही था. श्रीलंका ने भारत को 2-1 से मात दी थी.