कभी इस हीरोइन की साड़ी प्रेस किया करते थे रोहित शेट्टी, फिर ऐसे पलटी खुद की किस्मत

रोहित शेट्टी की गिनती बॉलीवुड के टॉप डायरेक्‍टर्स में होती है। ‘गोलमाल’ सीरीज हो या ‘चेन्‍नई एक्‍सप्रैस’, ‘दिलवाले’, ‘सिंघम’ और हाल ही में रिलीज हुई सूर्यवंशी, रोहित के खाते में की हिट फिल्में हैं। आज हर एक्टर उनके साथ कम करने का सपना देखता है। लेकिन वे आज जिस मुकाम पर है वहाँ तक पहुँचने के लिए उनहोएन बहुत संघर्ष किया है।



रोहित एक जमाने में तब्‍बू, काजोल जैसी हीरोइनों के स्‍पॉट बॉय हुआ करते थे। इसका खुलासा उन्होंने रिएलिटी शो ‘इंडियाज नेक्‍स्‍ट सुपरस्‍टार’ में किया था। यहां अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए उन्होंने बताया था कि वे 1995 में आई अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘हकीकत’ में स्पॉट ब्वॉय थे। इस दौरान उन्होंने तब्बू की साड़ियां प्रेस की।



अब विधि का विधान देखिए। बाद में रोहित ने अजय और तब्बू को लेकर सुपरहिट फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ बना दी। इसके अलावा रोहित एक्ट्रेस काजोल के स्पॉट ब्वॉय भी रहे। वे उनका मेकअप और हेयरस्टाइल किया करते थे। बाद में उन्होंने काजोल और शाहरूख के साथ दिलवाले फिल्म बना ली।



फिल्म डायरेक्टर बनने से पहले रोहित शेट्टी ने अजय देवगन की ‘फूल और कांटे’, ‘सुहाग’, ‘प्‍यार तो होना ही था’ और ‘राजू चाचा’ जैसी फिल्‍मों में बतौर असिस्‍टेंट डायरेक्‍टर काम किया था। इतनी मेहनत और संघर्ष के बाद आज वे बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर बन पाए हैं।