टीवी सीरियल अनूपमा आज भी देश का सबसे नंबर वन शो बना हुआ है और लोगों का चहेता टीवी शो है. इस शो के हर कलाकार का अपना फैनबेस है और लोग इसके हर एक कलाकार को बराबर प्यार देते हैं. यह एकलौता शो है जो काफी लंबे समय, यानी लगभग एक साल से नंबर वन बना हुआ है. टीआरपी के मामले में लोग से भर भर कर प्यार दे रहे हैं.
अनुपमा टीवी सीरियल में मुख्य किरदार का रोल अदा करने वाली रूपाली गांगुली इन दिनों काफी चर्चा में है. रूपाली के कैरेक्टर को इस धारावाहिक में काफी मजबूती से पेश किया गया है. लोग उनके शख्सियत को बहुत पसंद कर रहे हैं और उन्हीं की वजह से यह जो भी देशभर में काफी अच्छे रिजल्ट लेकर आ रहा है. रुपाली सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है. लाखों की संख्या में उनके चाहने वाले वहां मौजूद है, जो रूपाली की हर एक एक्टिविटी पर नजर रखते हैं.

रुपाली भी समय-समय पर नए-नए पोस्ट करके अपने दर्शकों का दिल जीतती रहती हैं. हाल ही में रूपाली ने अपना एक नायब लुक अपने चाहने वालों के सामने रखा है. इस लुक को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. पेड़ पौधे के बीच बैठी हुई रुपाली काफी प्यारी लग रही है. उनके हाथ में कॉफी का एक मग है. अपने होठों पर प्यारी सी मुस्कान लिए रूपाली गांगुली नजर आ रही हैं. उनके बाल खुले हुए हैं जो उन्हें और खूबसूरत बना रहे हैं.

इस तस्वीर पर उनके फैंस भर-भर के लाइक्स और कमेंट दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि “आपका दिल बहुत साफ है, इसलिए आप हर लुक में कुछ हटकर लगती है.” इस फोटो को शेयर करते हुए रूपाली ने कैप्शन में लिखा, “बस बहुत हो गया.”

आपको बता दे कि रूपाली गांगुली को अक्सर लोगों ने साड़ी पहने ही देखा है, क्योंकि उनके टीवी सीरियल के किरदार की मांग यही है हालांकि सोशल मीडिया पर इनके ग्लैमरस अवतार को देखकर लोग हैरान हैं और तारीफों के पुल बांध रहे हैं. पिछले एक साल से अनुपमा टीवी सीरियल टीआरपी के मामले में नंबर वन बना हुआ है और इसमें लीड रोल निभाने वाली रूपाली गांगुली काफी सुर्खियां बटोर रही हैं.

रूपाली के करियर की बात करें तो महज 7 साल की उम्र में ही उन्होंने फिल्मों में एंट्री मार दी थी. अपने टीवी करियर की शुरुआत उन्होंने साल 2000 में सुकन्या से की थी. लेकिन घर-घर में उन्हें पहचान 2003 में एक टीवी धारावाहिक संजीवनी से मिली. जिसके बाद वह रातों-रात हिट हो गई. टीवी सीरियल साराभाई vs साराभाई में मनीषा का किरदार भी रूपाली गांगुली ने निभाया था जो कि बेहद हिट हुआ था.
