लता मंगेशकर को मां कहकर पुकारते थे सचिन तेंदुलकर, जाने कैसे बना दोनों का ये गहरा रिश्ता

लता मंगेशकर के निधन से हर किसी की आंखें नम हैं। क्रिकेट की दुनिया के भगवान सचिन तेंदुलकर भी अपनी आई (मां) के जाने से दुखी हैं। दरअसल सचिन, लता जी को अपनी दूसरी मां मानते थे। वे उन्हें आई यानि मां कहकर पुकारते थे। वहीं लता जी भी सचिन को पसंद करती थी। क्रिकेट की दीवानी लता अक्सर सचिन कि तरीफों के पुल बांधा करती थी।



लता जी ने तो सचिन को भारत रत्न देने की मांग भी की थी। उन्होंने कहा तह कि वे इसके हकदार हैं। फिर 2014 में उन्हें यह सम्मान दिया गया था। लता जी कई मौकों पर सचिन के प्रति अपना प्यार और सम्मान जाहीर किया करती थी। 2017 में सचिन की बायोपिक ‘सचिन अ बिलियन ड्रीम्स रीलिज हुई थी। तब लता मंगेशकर ने ट्वीट कर सचिन को शुभकामनाएं दी थी।



लता मंगेशकर ने ट्वीट में लिखा था “सचिन तेंदुलकर को नमस्कार। आपकी जो फिल्म आ रही है इसमें भी आप क्रिकेट मैदान की तरह चौके और छक्के मारकर धूम मचा देंगे। यही कामना।” इस पर सचिन ने लिखा था “मां के आर्शीवाद बिना चौके- छक्के कभी नहीं लगते। आप मेरे लिए मां समान हो। आपके आशीर्वाद के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!”



लता जी कहती थी कि सचिन मुझे मां कहते हैं। मैं भी उनके जैसा बेटा पाकर खुद को धन्य समझती हूँ। लता जी के अंतिम संस्कार पर सचिन बड़े दुखी
थे। उन्होंने नम आंखों से पुष्प अर्पण कर और परिक्रमा लगा अपनी दूसरी मां लता जी को अंतिम विदाई दी थी।



लता मंगेशकर के निधन पर सचिन ने ट्वीट कर कहा था “मैं बहुत सौभाग्यशाली हूँ जो मुझे लता दीदी के जीवन का हिस्सा बनने का अवसर मिला। उनका प्यार और आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा। उनके जाने से मैंने अपना एक हिस्सा खो दिया। वह हमेशा अपने संगीत के माध्यम से हमारे दिलों में जीवित रहेंगी।”