भारत में योगियों, मुनियों और साधु-संतों की कमी नहीं है। यहां हर शहर-गाँव में ये आपको देखने को मिल जाएंगे। इनमें से कुछ तो समाज के लिए नेक काम भी कर रहे हैं। अब दिल्ली के अकबरपुर माजरा मोड़ पर बने एक मंदिर में कठोर तपस्या कर रहे इन बाबा को ही ले लीजिए।
ठंडी जलधारा के नीचे बाबा कर रहे कठोर तपस्या
अनिल नाथ नाम के ये साधु बाबा नाथ पंथ से ताल्लुक रखते हैं। ये बाबा कड़ाके की ठंड में ठंडी जलधारा के नीचे बैठकर कठोर तप कर रहे हैं। उनका यह तप अगले 41 दिनों तक चलेगा। बाबा को इस भीषण ठंड में ऐसी तपस्या करता देख लोग हैरान है। उनके इस तप को देखने लोग दूर-दूर से आ रहे हैं।
दुनिया को कोरोना से बचाना है उद्देश्य
जब बाबा से इस कठोर तप की वजह पूछी गई तो उनका जवाब सुन लोग उनके भक्त बन गए। उन्होंने बताया कि वे ये कठोर ताप मानवता की भलाई और दुनिया को कोरोना महामारी से बचाने के लिए कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर हो रहे पॉपुलर
बाबा अनिल नाथ का मानना है कि तपस्या जितनी कठोर होती है उसका फल इतना ही जल्दी मिलता है। उन्हें उम्मीद है कि उनके इस कठोर तप से दुनिया में कोरोना का अंत हो जाएगा। फिलहाल सोशल मीडिया पर ये बाबा अपने इस अनोखे तप की वजह से खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं।
