सौतेली मां दिव्या भारती को इस नाम से पुकारते हैं साजिद नाडियाडवाला के बच्चे, जाने एक्ट्रेस की पूरी Love Story

दिव्या भारती (Divya Bharti) अपने जमाने की जानी मानी अभिनेत्री थी। उन्होंने कम उम्र में बहुत कुछ हासिल कर लिया था। लेकिन 19 वर्ष की उम्र में उनका निधन भी हो गया था। दिव्या की मौत जानेमाने फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) से शादी के सिर्फ एक साल बाद ही हो गई थी। उनसे शादी करने के लिए दिव्या ने इस्लाम तक कबूल लिया था।



दिव्या और साजिद की पहली मुलाकात 1990 में फिल्मसिटी में ‘शोला और शबनम’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। तब साजिद अपने दोस्त गोविंदा से मिलने सेट पर गए थे। यहां दिव्या को देख उन्हें प्यार हो गया था। फिर वह रोज सेट पर जाने लगे और ये लव स्टोरी शुरू हो गई।



दिव्या जब 18 वर्ष की हुई तो उन्होंने साजिद से शादी की इच्छा जाहीर की। वे दूसरे को-स्टार से अपना नाम जोड़े जाने से तंग आ गई थी। इन अफवाहों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए उन्होंने 10 मई, 1992 को हेयर ड्रेसर संध्या और उनके पति की मौजूदगी में साजिद से निकाह कर लिया।



5 अप्रैल, 1993 को दिव्या ने घर में एक पार्टी रखी थी। इसमें उन्होंने अपने दोस्तों संग कुछ ड्रिंक्स की थी। नशे की हालत में वे 5वीं मंजिल की खिड़की पर पैर बाहर लटका के हवा खाने बैठ गई। हालांकि जब उनका बैलेंस बिगड़ा तो वह नीचे गिर गई और उनकी 19 वर्ष की उम्र में मौत हो गई।



दिव्या की मौत के बाद साजिद ने वर्धा से शादी रचा ली। उनके दो बच्चे भी हैं। वर्धा बताती हैं कि दिव्या भले हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादों को परिवार ने आज भी संभालकर रखा है। साजिद और वर्धा के बच्चे जब भी दिव्या की फिल्में देखते हैं तो उन्हें बड़ी मम्मी कहकर पुकारते हैं।

दिव्या की मौत के बाद भी उनके परिवार के साजिद से घर जैसे संबंध हैं। दिव्या के पिता साजिद को बेटा मानते थे। वहीं वर्धा ने भी कभी दिव्या की जगह लेने की कोशिश नहीं की, वह आज भी उनका सम्मान करती हैं।