साक्षी तंवर टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने एकता कपूर के ‘कहानी घर-घर की’ सीरियल से डेब्यू किया था। इस शो में पार्वती का किरदार निभा वे घर-घर फेमस बन गई थी। इसके बाद उन्हें राम कपूर के साथ ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से भी काफी लोकप्रियता हासिल हुई। 12 जनवरी 1973 को राजस्थान के अलवर में पैदा हुई साक्षी वर्तमान में 49 साल की हैं।
टीवी ओर साक्षी ने भले एक संस्कारी बहू का किरदार निभाया हो, लेकिन असल जिंदगी में वे बहुत मॉडर्न और बिंदास हैं। यही वजह है कि 49 की उम्र में भी उन्होंने शादी नहीं रचाई। बल्कि वे बिना शादी के ही एक बेटी की मां बन गई। दरअसल उन्होंने 2018 में 9 महीने की एक बेबी गर्ल को गोद लिया था। उन्होंने बेटी का नाम मां लक्ष्मी के नाम पर ‘दित्या’ रखा।

ब्यूटी, पैसा और शोहरत सबकुछ होने के बावजूद साक्षी ने अब तक शादी नहीं रचाई। इसकी वजह का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने कहा था “मुझे अभी तक शादी के लायक कोई लड़का मिला ही नहीं। जब मुझे ऐसा कोई दिखेगा जिसे देख शादी का मन होगा तो मैं उससे ब्याह रचा लूँगी।”

काम की बात करें तो साक्षी तंवर “कहानी घर घर की, “कुटुंब”, “देवी”, “जस्सी जैसी कोई नहीं”, “बवंडर”, “बालिका वधु”, “बड़े अच्छे लगते हैं जैसे हिट टीवी शोज में काम कर चुकी हैं। वहीं वे सनी देओल के साथ फिल्म “मोहल्ला अस्सी” और आमिर खान के साथ फिल्म “दंगल” में काम कर चुकी हैं। वे जल्द एक वेब सीरीज में भी नजर आएंगी।
