भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सलीम दुर्रानी का निधन हो गया हैं. दिग्गज ने 88 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. बता दे सलीम एक दमदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक बेहद उपयोगी स्पिन गेंदबाजी भी किया करते थे.
सलीम दुर्रानी भारत के एक ऐसे क्रिकेटर थे जो अपने खेल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी हमेशा लाइमलाइट में बने रहते हैं. दरअसल उन्हें अपने दौर का सबसे हैंडसम और रोमांटिक क्रिकेटर माना जाता था. दुर्रानी के निधन की खबर से क्रिकेट जगत में मातम पसर गया हैं.
दाए हाथ के क्रिकेटर सलीम ने साल 1960 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने 29 टेस्ट मैचों की 50 पारियों में 25.04 की औसत से 1202 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 104 रनों के सर्वोच्च स्कोर सहित एक शतक और 7 अर्द्धशतक भी लगाए हैं.
दुर्रानी के गेंदबाजी करियर की बात करें तो उन्होंने 46 पारियों में 35.42 की औसत से 75 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई. सलीम दुर्रानी के निधन (Salim Durani Passed Away) की खबर के बाद सोशल मीडिया पर कई पूर्व क्रिकेटर्स ने श्रद्धांजलि दी हैं.
भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने इस दिग्गज क्रिकेटर की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘भारत के पहले अर्जुन पुरस्कार विजेता क्रिकेटर और पब्लिक की डिमांड पर छक्के लगाने वाले सलीम दुर्रानी. ॐ शांति. उनके परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति हार्दिक संवेदना.’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट द्वारा दिग्गज क्रिकेटर को श्रद्धांजलि दी और लिखा, “सलीम दुरानी जी क्रिकेट के दिग्गज थे, अपने आप में एक संस्था थे. उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में भारत के प्रोग्रेस में महत्वपूर्ण योगदान दिया. मैदान के अंदर और बाहर वह अपने अंदाज के लिए जाने जाते थे. उनके निधन से आहत हूं. उसके परिवार तथा मित्रों के लिए संवेदनाएं. उनकी आत्मा को शांति मिलें.”
Salim Durani Ji was a cricketing legend, an institution in himself. He made a key contribution to India’s rise in the world of cricket. On and off the field, he was known for his style. Pained by his demise. Condolences to his family and friends. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 2, 2023