‘समीरा रेड्डी (Sameera Reddy)’ ये नाम आप लोगों ने जरूर सुना होगा। नहीं सुना हो तो बता दें कि समीरा एक जमाने में बॉलीवुड की सबसे बीजी एक्ट्रेस हुआ करती थी। उनके पास कई फिल्में थी। लेकिन अब वे फिल्मी दुनिया से दूर हैं। इसकी वजह उनकी कई फिल्मों का फ्लॉप होना है। हालांकि समीरा सोशल मीडिया पर हॉट तस्वीरें साझा कर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
हाल ही में समीरा ने अपनी मालदीव वेकेशन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की। इन तस्वीरों में वे पहली बार बिना मेकअप के दिखी। उन्होंने इस दौरान हरे रंग की मोनोकनी पहन रखी थी। इसमें वे बहुत आकर्षक लग रही थी। वे समंदर किनारे रेत में लेटकर एक से बढ़कर एक हॉट पोज देती नजर आई।

समीरा इस वैकैशन पर अकेली नहीं आई हैं। उनके पति अक्षय वर्दे और बच्चे नायरा हंस भी मौजूद है। समीरा ने इनके साथ मस्ती करते हुए कुछ वीडियोज भी साझा किए हैं। इन्हें फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। बता दें कि समीरा 43 साल की हैं। उन्होंने अक्षय से 2014 में शादी रचाई थी। वह एक बिजनेसमैन हैं।
40 पार कर चुकी समीरा की अदाएं फैंस के दिलों की धड़कन बड़ा रही है। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि कोई इस उम्र में इतना हॉट कैसे दिख सकता है। वह भी तब, जब आप ने कोई मेकअप न किया हो। बता दें कि समीरा ने 2002 में ‘मैंने दिल तुझ को दिया’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह तमिल और तेलगू फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।
समीरा का फिल्मी करियर कोई खास नहीं रहा है। इसलिए उन्होंने दिमाग की खाई और एक अमीर बिजनेसमैन से शादी रचा लाइफ में सेटल हो गई। अब वे एक हाउस वाइफ हैं और घर, पति व बच्चों का ख्याल रखती हैं। साथ ही अपने हुस्न व ग्लैमर से लोगों को आहें भरने पर मजबूर कर देती हैं।