कान के बाल से खुलेगी किस्मत, ऐसे बाल वाले बनते हैं जल्दी अमीर, जाने कान के बालों का राज

सामुद्रिक शास्त्र शरीर की बनावट और चिह्नों के आधार पर भविष्य और व्यक्तित्व बताने का दावा करता है। ऐसे में आज हम आपको कान के बाल के आधार पर आपना भविष्य जानना सिखाएंगे।

कान पर सामान्य बाल

जिन लोगों के कान पर सामान्य आकार के बाल होते हैं वे बड़े भाग्यशाली होते हैं। उनका व्यक्तित्व बड़ा प्रभावशाली होता है। वे अपनी पर्सनलिटी से लोगों को आकर्षित करते हैं।


कान के बाहर आते बाल

यदि किसी के कान के बाल अंदर से बाहर की ओर निकलते हैं तो वह भी लक्की होता है। ऐसे लोगों को पैसों की कोई कमी नहीं होती है। किस्मत इन्हें गरीबी का मुंह नहीं देखने देती है। इनके काम की तारीफ होती है।

कान पर छोटे बाल

कान पर बहुत छोटे बालों का होना अशुभ होता है। ये लोग जीवन में कई परेशनियों का सामना करते हैं। इनकी पर्सनलिटी भी आकर्षित नहीं होती है। हालांकि ये मेहनती होते हैं। अपने दम पर पैसे कमा लेते हैं।


कान पर लंबे बाल

यदि कान पर लंबे बाल हैं तो ऐसे लोग भगवान के प्रिय होते हैं। भाग्य इनके साथ रहता है। करियर और बिजनेस अच्छा चलता है। लोग इनके काम की प्रशंसा करते हैं। धन की इन्हें कभी कमी नहीं होती है।