साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) का ट्रेलर आखिर आ गया है। दर्शकों को ये बहुत पसंद आ रहा है। फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म में यश के अलावा संजय दत्त (Sanjay Dutt) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे। प्रशांत नील इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
संजय ने फिल्म में विलेन का रोल किया है, जबकि रवीना प्रधानमंत्री का किरदार निभाती नजर आएगी। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में संजय दत्त ने शूटिंग के समय हुई चीजों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। दरअसल केजीएफ 2 की शूटिंग के समय संजय दत्त कैंसर गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। ऐसे में यश ने सेट पर संजय की हेल्थ को देखते हुए कई इंतजाम किए थे।
यश ने बताया कि कैंसर से पीड़ित होने के बावजूद संजय ने फिल्म में पूर्ण डेडिकेशन और जज्बे के साथ काम किया। उनके साथ कुछ एक्शन सीन्स शूट करने को लेकर मैं बेहद डरा हुआ था। इसलिए मैंने सभी से सेट पर सावधानी बरतने को कहा था।

दूसरी तरफ संजय ने कहा कि मैं शूटिंग के समय यश के पास गया और बोला कि भाई मेरी बेइज्जती नहीं होनी चाहिए। मैं वह सब करने को रेडी हूँ जो मुझे करना चाहिए। मैं किसी भी कीमत पर अपना 100 पर्सेंट देना चाहता हूँ।
गौरतलब है कि केजीएफ का पहला पार्ट 2018 में आया था। 80 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 250 करोड़ रुपए छापे थे। फिल्म को बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था।