सारा अली खान ने हिमाचल के पहाड़ों में वेकेशन इंजॉय करते करते बनाई मैगी, वायरल हुआ वीडियो…

सारा अली खान को यात्रा करना पसंद है और उनका इंस्टाग्राम इसका सबूत देता है! 17 मार्च को, अभिनेत्री ने आईजी पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वह स्पीति घाटी में छुट्टियां मनाती दिख रही हैं। मसाला मैगी खाने से लेकर, ठेठ भारतीय खाना पकाने से लेकर बर्फीली पहाड़ियों के बीच अपने शायरी कौशल को चमकाने तक, वह अपने खाली समय से क्लिप में “चाका चक” हैं।



बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों हिमाचल में वेकेशन इंजॉय कर रही हैं। सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी हिमाचल ट्रिप को दिखा रही हैं। सारा अली खान के इस वीडियो को देखकर लग रहा है कि वो जितने दिन भी हिमाचल में ठहरी हैं उतने दिन में उन्होंने खूब मस्ती की है।



इस वीडियो में सारा अली खान एंकरिंग करते हुए अपने दर्शकों को बता रही हैं कि उन्होंने इस ट्रिप पर क्या-क्या किया है। वीडियो को शेयर करते हुए हमेशा की तरह ही इस बार भी सारा ने मजेदार कविता लिखी है। सारा अली खान ने लिखा, ‘नमस्ते दर्शकों… काश मेरा नाम सारा अली खाना होता… यह एक बिंजिंग का बहाना होता.. ज़माने की परवाह किए बिना… पहाड़ी खाने का नॉनस्टॉप तराना… सरसो का साग में खाती जावा.. ओह माय मक्की किन्ना तैनू चाहा।’



सारा अली खान के वीडियो की शुरुआत होती है हसीन वादियों से जहां सारा कहती हैं, ‘नमस्ते दर्शकों, लाहौल-स्पीति वैली में आपका स्वागत है।’ जिसके बाद सारा अली खान एक स्टॉल पर मैगी बनाती दिखती हैं। वीडियो में सारा कहती हैं कि वो मसालेदार मैगी बना रही हैं और इसके साथ वह मसालेदार कुरकुरे खाने वाली हैं।



इसके बाद सारा अली खान चूल्हे के पास बैठी सरसों का साग परसती दिख रही हैं। वीडियो में सारा कहती हैं कि वह सरसों का साग और गर्मागर्म क्रिस्पी मक्के की रोटी खाने वाली हैं। वीडियो में दिख रहा है कि सारा अली खान अपनी मक्के की रोटी चूल्हे पर खुद ही बनाती हैं।



वीडियो में आगे सारा कहती हैं कि वह हिमाचल के सिसु गांव को अब अलविदा कह रही हैं। वीडियो के आखिर में सारा ने अपने दोस्त मनन को भी दिखाया। बता दें कि हिमाचल प्रदेश अपनी सुंदरता, शांति, नदी, झील-झरने, सुंदर रास्ते आदि के लिए मशहूर है, ऐसे में जब भी बॉलीवुड सेलेब्स को समय मिलता है वह हिमाचल घूमने चले जाते हैं।