सारा अलीखान सीख रही है मक्के की रोटी बनाना, जानिये किसके लिए बना रही है वह ऐसा खाना

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान व उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी अभिनेत्री सारा अली खान आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। इन दिनों सारा अली खान राजस्थान की सैर कर रही हैं जहां से नई नई तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट करती जा रही हैं। हाल ही में सारा अली खान ने अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह तवे पर रोटी बनाती हुई नजर आई हैं। और उनके फैंस इस देशी अंदाज को बखूबी पसंद कर रहे हैं।

तस्वीरों में आप साफ़ देख सकते हैं की, सारा अली खान तवे पर रोटी सेक रही है। चूल्हे पर रोटी सेकने के दौरान सारा अली खान एक महिला के साथ दिखाई दे रही है। इस दौरान सारा अली खान ने सूट पहना हुआ है और उनके खुले बाल उन्हें बेहद खूबसूरत बना रहे हैं।



इसके अलावा सारा अली खान मेवाड़ के आराध्य श्री एकलिंग नाथ जी के मंदिर भी गई थी। जहां उन्होंने बहुत सारे तस्वीर भी खिंचवाये। इसके साथ ही सारा अली खान ने झील का दीदार भी किया। ऐसे समय में सारा ने पिंक और वाइट कलर का सूट पहना हुआ था, जिसमें वह हमेशा की तरह अप्रतिम लग रही थी।

बता दे, सारा अली खान, सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं। सारा का इब्राहिम अली खान नाम का एक भाई भी है।



गौरतलब है कि, सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अक्सर ही अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जिन्हें फैंस खूब पसंद करते हैं। मीडिया पर इनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। समय दर समय सारा अली खान अपने चाहने वालो से इंटरैक्ट करती रहती है और अपने अनुभव और तस्वीरें साझा करती रहती है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही अक्षय कुमार के साथ फिल्म “अतरंगी रे” में नजर आएंगी। उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी भी कर ली है।



बता दे, सारा अली खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में की थी। वह पहली बार फिल्म ‘केदारनाथ’ में नजर आयी थी जिसमें मुख्य अभिनेता के तौर पर सुशांत सिंह राजपूत दिखाई दिए थे।



इसके पूर्व सारा अली खान सुपरस्टार रणबीर सिंह के साथ फिल्म “सिंबा” में नजर आयी थी और उनके अभिनय को, लोगों ने खूब सराहा था। इसके बाद वह “कुली नंबर वन” और “लव आज कल” जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।