बेहद मॉडर्न है ‘साथ निभाना साथिया’ की कोकिला मोदी, 48 की उम्र में दिखती है पटाखा

टीवी की दुनिया और रियल लाइफ में जमीन आसमान का अंतर होता है। यही वजह है कि टीवी पर दिखने वाले सितारें असली जिंदगी में एकदम अलग दिखते हैं। अब ‘साथ निभाना साथिया’ की फेमस किरदार ‘कोकिला मोदी’ को ही ले लीजिए। यह किरदार अभिनेत्री रूपल पटेल ने निभाया है।



सीरियल में रूपल पटेल ‘कोकिला मोदी’ के किरदार में टिपिकल आंटी या सास-मां टाइप लगती हैं। वह हमेशा साड़ी पहने नजर आती हैं। उनका स्वभाव बहुत सख्त दिखाया गया है। वहीं उनकी सोच भी मॉडर्न जमाने से मैच नहीं खाती है। लेकिन जब आप असली जिंदगी में रूपल पटेल को देखोगे तो दंग रह जाओगे।



रियल लाइफ में रूपल पटेल बहुत मॉडर्न हैं। वे साड़ी नहीं बल्कि वेस्टर्न ड्रेस पहनती हैं। वे हमेशा हंसती खिलखिलाती रहती हैं। उनका ग्लैमर से भरा ये अवतार देख यकीन नहीं होता है कि ये ‘साथ निभाना साथिया’ की कोकिला बेन ही है।



48 साल की उम्र में भी रूपल पटेल ने खुद को अच्छे से फिट रखा हुआ है। वह मॉडर्न लुक में रहने में जरा भी नहीं शरमाती हैं। जब फैंस उनकी रियल लाइफ वाली तस्वीरें देखते हैं तो उन्हें पहचान भी नहीं पाते हैं। वे कई बार पब्लिक प्लेस में जाती हैं और कोई उन्हें नहीं पहचान पाता है।



बताते चलें कि ‘साथ निभाना साथिया’ स्तर प्लस पर 2010 से 2017 तक टेलिकास्ट हुआ था। फिर तीन साल के ब्रेक के बाद 2020 में इसका सीजन 2 भी स्टार्ट हुआ है।