स्कूल में दिखी छोटी लता, आवाज है इतनी सुरली कि लोग बोले- ये बनेगी अगली लता मंगेशकर, देखें Video

आजकल के मां बाप पता नहीं बच्चों को क्या खाकर पैदा करते हैं। ऐसा लगता है मानों मां की कोख से निकलते ही उनमें कोई न कोई टेलेंट आ जाता है। टीवी पर रियलिटी शोज देख लो या सोशल मीडिया पर वायरल होते वीडियोज देख लो। हर जगह आपको छोटे बच्चे बड़े बड़े कारनामे करते दिखाई देंगे। जम हम छोटे हुए करते थे तो कार्टून, खेल कूद और खाने पीने के अलावा कुछ सूझता ही नहीं था।

अब जमाना बदल गया है। बच्चे कम उम्र में ही टेलेंटेड हो गए हैं। यकीन नहीं तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस स्कूल की बच्ची को ही ले लीजिए। यह बच्ची सलमान खान की फिल्म ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ (Kahin Pyar Na Ho Jaye) का टाइटल सॉन्ग गाती है। मतलब ऐसा गाती है कि आपका मन इसे बार बार सुनने को होता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची स्कूल की ड्रेस पहने हुए है। उसे देख ऐसा लगता है जैसे ये कोई गाँव का स्कूल होगा। खैर बच्ची ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ गाना शुरू करती है। इस दौरान उसके चेहरे पर एक मंद-मंद मुस्कान भी रहती है। बस बच्ची की इस अदा पर पूरा इंटरनेट फिदा हो गया है। वह बच्ची के हुनर की तारीफ कर रहा है।

बच्ची का टेलेंट देख कई लोगों ने उसे प्रापर गाने की ट्रेनिंग देने की सलाह भी दी है। इससे वह लाइफ में और भी आगे बढ़ पाएगी। कुछ लोगों ने तो कमेन्ट कर ये भी कह दिया कि बच्ची की आवाज लता मंगेशकर से काफी मैच खाती है। तो चलिए बिना किसी देरी के आप भी ये वीडियो देख लीजिए।


वैसे आपको बच्ची का यह गाना कैसा लगा?