ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज शेन वॉर्न के निधन की खबर ने सभी को हिला दिया था। वे महज 52 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए थे। शुरुआती जांच में सामने आया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुई थी। लेकिन अब रिसेंट रिपोर्ट में थाईलैंड पुलिस को वॉर्न के कमरे में खून कुछ धब्बे भी मिले थे। इससे और भी कयास लगाए जा रहे थे।
अब सोमवार को थाईलैंड पुलिस ने शेन वॉर्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का परिणाम जारी किया। उन्होंने ये स्पष्ट कर दिया कि शेन वॉर्न की मौत नेचुरल कारणों से ही हुई है। इसके साथ ही उनकी मौत की साजिश वाली थ्योरी गलत साबित हो जाती है।

दूसरी तरफ जब ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट शेन वॉर्न के परिवार को भेजी गई तो उन्होंने भी यही कहा कि उन्हें इस बात पर कोई शक नहीं है कि शेन वॉर्न का निधन नेचुरल कारणों से हुआ है। हालांकि शेन वॉर्न के जाने से उनका परिवार काफी दुखी है। उनके परिवार ने कहा कि शेन वॉर्न की मौत कभी न खत्म होने वाली बुरे सपने की तरह है।

गौरतलब है कि वॉर्न थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर अपने होटल के कमरे में अचेत मिले थे। उन्हें हॉस्पिटल भी ले जाया गया, लेकिन वह नहीं बच पाए।