तलाक के बाद शिखर धवन की पत्नी ने सोशल मीडिया पर ऐसा क्या कर दिया किब धवन ने किया अनफॉलो

क्रिकेट और बॉलीवुड, देश में दो ऐसे क्षेत्र है राजनीती के अलावा, जहाँ से एक से बढ़कर एक मशालेदार खबरे सामने आती रहती है. हाल ही में खबर आई है कि भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन का उनकी पत्नी के साथ तलाक हो गया. हालांकि उनकी पत्नी उनसे 10 साल बड़ी थी और दो बच्चो की मां भी थी. फिर भी शिखर ने उनसे शादी करने से पहले एक पल को भी नहीं सोचा था. लेकिन अब मामला गड़बड़ाता हुआ दिख रहा है.



सलामी बल्लेबाज की पत्नी से पूर्व पत्नी बन चुकी आयशा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा. उन्होंने ने अपने अकाउंट से इस तलाक का दर्द साझा किया है. अपने पोस्ट में वो काफी भावुक नजर आई और काफी कुछ बयान किया है. साल 2012 में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और आयशा ने शादी की थी. अब नौ साल बाद इस रिश्ते का अंत हो गया.



आपको बता दें कि आयशा मुखर्जी शिखर धवन से 10 साल बड़ी है और उनके दो बच्चे भी थे जब उनकी शादी हुई थी. आयशा की यह दूसरी शादी थी और कायदे से देखे तो अब उनका दुसरा तलाक भी हो गया है. शिखर के आयशा को पसंद किया था और दोनों ने परिवार की मर्जी की परवाह किये बिना ही एक दुसरे से शादी की थी. लेकिन अफ़सोस की बात यही है कि उनका यह रिश्ता शादी की दसवीं सालगिरह भी नहीं मना सका और तलाक की भेंट चढ़ गया.



अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आयशा ने अपने दर्द को साझा किया है और लिखा है कि, “एक बार तलाक हो चुका है. लग रहा था कि दूसरी बार काफी कुछ दांव पर था. मुझे काफी कुछ प्रूव करना था, इसलिए जब मेरा दूसरा रिश्ता ख़त्म हुआ तो यह काफी डरावना था. मैंने सोचा था कि तलाक अभद्र शब्द है, लेकिन फिर मेरा दोबारा तलाक हो गया. पहली बार जब मेरा डाइवोर्स हुआ तब मैं काफी ज्यादा डरी हुई थी. मुझे लगा जैसे मैं असफल हो गई हूं और मैं उस समय काफी गलत कर रही थी. मुझे लगा कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं. मुझे लगा कि मैं अपने बच्चों को बुरा फील करा रही हूं और कुछ हद तक मुझे लगा कि मैंने भगवान का भी अपमान किया. तलाक काफी गंदा शब्द था.”





गौरतलब है कि आयशा ने 2012 में शिखर धवन से शादी की थी, जिसके बाद कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गयी थी. दोनों एक साथ बड़े अच्छे लगते थे, लेकिन फिलहाल इनकी जोड़ी को किसी कि नजर लग गयी है. 2014 में शिखर धवन से एक बेटा जोरावर हुआ, जो अब 7 साल का है. सोशल मीडिया पर दोनों ने एक दुसरे को अनफॉलो कर दिया है. उसके बाद आयशा ने शिखर के साथ की कई फोटो भी डिलीट कर दी है.