आलीशान बंगले में रहती है शिल्पा सेट्टी, घर में मौजूद है पूल से लेकर जिम, देखे अंदर की तस्वीरें

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस में से एक शिल्पा सिट्टे को आप बखूबी जानते होंगे, भले ही इन दिनों वह फिल्मों में नजर नहीं आतीं, पर सोशल मीडिया पर उनकी एक्टिवनेस काफी ज्यादा है, और इनके आलीशान घर की भी झलक हमेशा सोशल मीडिया में देखने को मिल ही जाती है। कभी उनका गार्डन देखने को मिल जाता है, तो कभी जिम तो कभी किचन। बाटे दें जिस बंगले में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा रह रहे हैं, उनकी अंदर की तस्वीरें इतनी जयकदा बेहतरीन हैं कि आप देखते रह जाएंगे।



शिल्पा सेट्टी को कभी तो अपने बंगले में कुकिंग को शूट करते हुए देखा जाता है तो कभी टिक टॉक वीडियो बनाती हुईं शिल्पा नजर आ जाती हैं। इनका बंगला इतना जतदा सुन्दर है कि अलग से किसी सेट की शूटिंग के लिए तो जरूरत ही नहीं पड़ती है। तो चलिए नजर डालते हैं शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के इस प्यारे से आशियाने पर।



शेट्टी की जिंदगी का सबसे अहम हिस्सा योग और ध्यान है । इनके घर का गार्डन काफी ज्यादा बड़ा है। शिल्पा शेट्टी हमेशा यहीं योग और मेडिटेशन करती हुईं नज़र आ जाती हैं।

सबसे खास बात तो यह है की अपने गार्डन में शिल्पा कई तरह की सब्जियां भी उगा लेती हैं। घर के इस खूबसूरत गार्डन में ताजे बैंगन को तोड़ते हुए अपने बेटे के साथ बीते दिनों शिल्पा शेट्टी ने एक वीडियो अपने फंस के साथ शेयर किया था, जो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल भी हुआ।



शिल्पा सेट्टी को फिटनेस से कितना प्यार है यह बात किसी से भी छुपा नहीं है। और सायद इसी वजह से उनके घर का जिम भी बेहद ही शानदार है। मां की तरह उनके बेटे वियान भी फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते है।

शिल्पा सेट्टी को लजीज खाना बनाने को भी बहुत शौख है। ऐसा इसलिए क्योकि अपने यूट्यूब चैनल पर वह कई बार स्वादिष्ट व सेहतमंद खाने की रेसिपी सिखाती हुईं नजर आ जाती हैं। जिस वीडियो में उनका किचन भी नज़र आ जाता है।



जब भी शिल्पा शेट्टी सोशल मीडिया में अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं, तब-तब उनके फैंस को उनके खूबसूरत आशियाने की झलक देखने को मिल ही जाती है।

राज कुंद्रा और पत्नी शिल्पा सेट्टी के बेटे का कमरा भी बहुत आकर्षित नजर आता है। यहां तक कि उनके घर की लॉबी भी खूबसूरती के मामले में कम नहीं है। यहाँ आपको अलग अलग तरह की एंटीक चीज़े भी देखने को मिल जाती है।



शिल्पा शेट्टी के घर की बालकनी भी सुंदरता में कम नहीं है। इस बालकनी में अक्शर शिल्पा अपने बेटे के साथ समय गुज़रती हुई नज़र आयी है, सोशल मीडिया पर कई बार राज कुंद्रा अपने घर की खूबसूरत बालकनी के फोटोज और वीडियोज शेयर करते नजर आ चुके हैं।