बॉलीवुड की हसीनाएं अपनी स्टाइलिश ड्रेस और आधुनिक फैशन के चलते अक्सर ऊप्स मोमेंट का शिकार होती रहती हैं। अब शिल्पा शेट्टी को ही देख लीजिए। हाल ही में वे ऑरेंज कलर की हाई स्लिट वेस्टर्न ड्रेस पहन बहन शमिता के बर्थडे में गई थी। लेकिन यहां हवा के एक झोंके ने उन्हें सबके सामने शर्मिंदा कर दिया।
शिल्पा जब बर्थडे पार्टी से बाहर आई तो पैपाराजी उनकी तस्वीरें लेने लगे। शिल्पा भी बड़े आराम से उन्हें पोज देने लगी। इस दौरान हवा का तेज झोंका आया और शिल्पा की ड्रेस उड़ा गया। ऐसे में उन्हें बार-बार हाथों से अपनी ड्रेस को सही कर तन ढकना पड़ा। ये नजारा देख पैपाराजी उन्हें हवा-हवाई कहकर चिढ़ा रहे थे।

शिल्पा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है। रोज उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं। किसी ने कहा जब ऐसी ड्रेस संभाल नहीं सकती तो पहनती क्यों हो? वहीं दूसरे ने लिखा अब ढकने से क्या फायदा सबकुछ तो दिख गया। वहीं एक ने कहा जानबूझकर ऐसे कपड़े पहनती है और दोष हवा को देती है।
काम की बात करें तो शिल्पा शेट्टी इन दिनों रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट 9’ में बतौर जज दिख रही हैं। उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘हंगामा 2’ में देखा गया था।