बॉलीवुड में फैशन के नाम पर बहुत कुछ बिकता है. या यह भी कह सकते हैं कि बॉलीवुड में फैशन के नाम पर सब कुछ बिकता है. चर्चित अभिनेता या अभिनेत्री या कुछ भी करती हैं, वह फैशन कहा जाता है. कई बार यह फैशन सोशल मीडिया पर मीम बन जाते हैं तो कई बार इसी फैशन की वजह से है सेलिब्रिटीज को शर्मिंदा होना पड़ता है. कुछ लोगों के फैशन आम पब्लिक को समझ नहीं आते, तो कुछ के फैशन इतने बेहतरीन होते हैं कि दुनिया में तारीफ लूट लेते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं. अपने अदाकारी और स्टाइल के बलबूते उन्होंने लाखों लोगों का दिल जीता है. शिल्पा शेट्टी जो भी करती हैं, उनके फैंस उसे फॉलो करने लगते हैं. हाल ही में उनके साथ एक ऐसा वाकया हुआ, जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ गया. कुछ दिनों पहले शिल्पा शेट्टी अपने बेटे के साथ मुंबई की सड़कों पर देखी गई थी, जिसकी तस्वीर ने शिल्पा का मीम बना दिया.

इस तस्वीर में शायद शॉपिंग करके शिल्पा शेट्टी निकल रही थी कि तभी वह कैमरे में कैद हो गई. जब वो तस्वीर सोशल मीडिया पर आए, तो उसने लोगों के होश उड़ा दिये. क्योंकि लोगों को लगा कि शिल्पा शेट्टी ने इसमें पेंट ही नहीं पहना. फिर लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया और शिल्पा शेट्टी का मजाक बनना शुरू हो गया. इस तस्वीर में शिल्पा शेट्टी ने ब्लैक कलर का फ्लोरल कुर्ता पहना हुआ है. कुर्ता तो काफी खूबसूरत लग रहा है, लेकिन जब पैरों को देखें तो वो हैरान कर देते हैं. तस्वीर को देखकर साथ ऐसा ही लग रहा है कि शिल्पा शेट्टी ने नीचे कुछ पहना ही नहीं है. यह देखने में काफी अजीब लग रहा है.

ऐसे में लोग शिल्पा शेट्टी की तस्वीरों को घूर-घूर कर देख रहे थे और पता लगाने की कोशिश कर रहे थे कि क्या वाकई शिल्पा का फैशन से इस तरह का हो गया है कि कुर्ते के साथ उन्होंने कुछ भी पहनना जरूरी नहीं समझा. यूजर्स उस तस्वीर को ट्रोल करने लगे और तरह तरह के कमेंट आने लगे. एक ट्रोलर ने लिखा, “शायद जल्दी-जल्दी में शिल्पा पैंट पहनना भूल गई.”

हालांकि इन सब पर शिल्पा शेट्टी का कोई जवाब नहीं आया है. लेकिन सच्चाई आपको बता दें कि दरअसल इस तस्वीर में शिल्पा ने कुर्ते के साथ स्किन कलर का है सलवार पहना है. स्किन कलर होने के कारण इसे देख पाना काफी मुश्किल है और चमड़े के रंग से बिल्कुल मेल खा रहा है. इसकी वजह से देखने वालों को लग रहा है कि शिल्पा ने कुछ कहना ही नहीं है, पर ऐसा बिल्कुल नहीं है. शिल्पा का फैशन सेंस इस बार दर्शकों को धोखा दे गया और दर्शक देख कर भी नहीं जान पाएं कि जो वो देख रहे हैं, वैसा नहीं है. बल्कि वैसा है जो वह नहीं देख पा रहे.