अभिनेत्री शिल्पा शिंदे को लोग उनके असली नाम से कम और अंगूरी भाभी के नाम से ज्यादा जानते हैं। उन्होंने ‘भाभी जी घर पर हैं’ टीवी सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार निभा लोगों के दिल में जगह बनाई थी। बाद में उन्होंने शो छोड़ दिया था। वे बिग बॉस 11 में भी गई थी। यहां वे विजेता बनकर बाहर निकली थी।
शिल्पा को हमने टीवी पर अधिकतर संस्कारी रोल में ही देखा है। लेकिन एकता कपूर की वेब सीरीज ‘पौरुषपुर’ में शिल्पा ने बोल्डनेस की सारी हदें लांघ दी हैं। इसमें उन्होंने ऐसे-ऐसे सीन्स दिए जिन्हें देख फैंस भी हैरान रह गए।
‘पौरुषपुर’ की कहानी 16वीं सदी के अय्याश राजा की कहानी है। इस वेब सीरीज में शिल्पा ने रानी मीरावती का किरदार निभाया है। सीरीज में दिखाया गया है कि राजा कमजोर और कामी है।

राजा का ख्याल रखने के लिए रानी मीरावती आए दिन नई-नई रानियाँ खोजकर लाती है। राजा इन नई रानियों से संबंध बनाने की कोशिश करता है, लेकिन फिर सभी रानियाँ गायब हो जाती है। राजा इन रानियों पर खूब अत्याचार भी करता है।

यह सीरीज प्यार, वासना और बदले की कहानी है। इस सीरीज में शिल्पा ने काफी हेवी ज्वैलरी भी कैरी की है। वे महारानी के किरदार में बला की सुंदर लग रही हैं। शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे अपने इस रोल को लेकर बड़ी उत्साहित थी।