इस टीवी एक्ट्रेस की तस्वीर देख कर आपको भी याद आएगा “बचपन का प्यार”, लोग कर रहे है तारीफ

भारत में सिनेमा का जितना क्रेज है, उतना ही क्रेज टीवी धारावाहिकों का भी है. कई ऐसे मशहूर कलाकार हैं, जो टीवी धारावाहिक से अपने नाम का डंका बजा चुके हैं. आज हम बात करेंगे “ये रिश्ता क्या कहलाता है” टीवी सीरियल के शिवांगी जोशी की और दिखाएंगे आपको उनके बचपन की कुछ तस्वीरें. साथ यही यह भी पूछेंगे आपसे कि कौन सी शिवांगी ज्यादा क्यूट है?



शिवांगी जोशी इस टीवी दुनिया की क्षेत्र में एक बहुत बड़ा नाम बन चुकी है. अपने अभिनय और अपने प्यारे चेहरे की बदौलत शिवांगी ने अपनी पहचान देश के घर घर में बनाई है. सोशल मीडिया पर शिवांगी के काफी अच्छे फैन्स फॉलिंग हैं. उनकी तस्वीरों पर आने वाले लाइक उनके लोकप्रियता की गवाही अपने आप देते हैं. अदाकारी का जलवा ऐसा है कि शिवांगी को आज उनके नाम के बदले ज्यादातर लोग नायरा के नाम से ही जानते हैं.



आपको बता दें कि मशहूर टीवी शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में शिवांगी ने लीड किरदार को निभाया था, जिसमें उनका नाम नायरा था और नायरा के साथ कार्तिक की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. बचपन की बात करें तो बचपन में शिवांगी बेहद क्यूट नजर आती थी. हालांकि वो आज भी उतनी क्यूट हैं. उनके बचपन की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है, जिसमें वह अभी से कई गुना ज्यादा क्यूट लग रही हैं.



बचपन में भी अदाकारी उनके चेहरे पर भी दिखाई दे रही है और अभी तो है ही. शिवांगी ने इंस्टाग्राम पर अपनी सोशल मीडिया अकाउंट से अपने बचपन की कुछ तस्वीरों को कोलाज बनाकर शेयर किया है. फोटोज में शिवांगी बेहद क्यूट नजर आ रही है. इस फोटो में शिवांगी अपने बहन के साथ खड़ी है और ठीक 10 साल पहले की दोनों की बचपन की फोटो को उन्होंने साथ में कोलाज बनाया है.



इन फोटोज पर फैंस काफी अच्छी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि शिवांगी की स्माइल कितनी प्यारी है और उस स्माइल पर कैसे उन्होंने लाखों दीवानों का दिल लूटा है. शिवांगी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फ्रेंड से बात करना बिल्कुल नहीं भूलती.



आपको बता दें कि शिवांगी का जन्म 18 मई 1995 को पुणे शहर में हुआ था. वह 26 साल की हो चुकी है. टीवी कि दुनिया में नाम कमा चुकी शिवांगी आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है. शिवांगी ने 2013 में टीवी शो खेलती जिंदगी आंख मिचोली” के साथ अपने कैरियर की शुरुआत की थी.