ब्रा को भगवान से जोड़कर बुरी फंसी श्वेता तिवारी, कहा- मेरी ब्रा का साइज़..

फेमस टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) इन दिनों अपने एक विवादित बयान को लेकर चर्चा में है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान भगवान और ब्रा को लेकर एक अजीब सा बयान दे दिया। उनके इस बयान को लेकर लोग अब नाराजगी जाहीर कर रहे हैं।

भगवान और ब्रा को जोड़ बुरी फंसी एक्ट्रेस



दरअसल श्वेता जल्द ही वेब सीरीज ‘शो स्टॉपर’ (Show Stopper) में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए वह भोपाल गई हुई थी। यहां मजाक-मजाक में उन्होंने कहा “मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे।

लोगों ने ली एक्ट्रेस की क्लास

श्वेता की यही बात लोगों को चुभ गई। उन्हें भगवान और ब्रा का यह कनेक्शन समझ नहीं आया। जब श्वेता का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने उन्हें खूब सुनाई। किसी ने उन्हें बेशरम कहा तो कोई बोला इन जैसी एक्ट्रेस को तुरंत बायकाट कर देना चाहिए।


देखें वीडियो


मध्य प्रदेश के गृह मंत्री को आया गुस्सा

श्वेता के इस विवादित बयान के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की प्रतिक्रिया भी सामने आई। उन्होंने कहा कि “ये बहुत ही आपत्तिजनक बयान था। मैंने इस मामले में भोपाल पुलिस कमिश्नर से मामले की जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”