बच्चों के सामने ही बेरहमी से पीटता था पति, बताते हुए छलक जाते है श्वेता तिवारी की आँखों से आंसू

बॉलीवुड से लेकर टीवी के धारावाहिक और कई रियलिटी शोज में श्वेता तिवारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी है. उनके जीवन के कई किस्से अक्सर लोगों के सामने आते रहते हैं, जिस पर लोग खुलकर अपनी प्रतिक्रिया भी देते हैं. बेहद बोल्ड और एग्रेसिव अंदाज में जानी जाने वाली अदाकारा श्वेता तिवारी अब धीरे-धीरे माया नगरी से दूर सी होती जा रही है. आइये आज आपको श्वेता तिवारी के उन बुरे दिनों के बारे में बताते हैं, जिन्हें बताते हुए श्वेता रो पड़ती है.



श्वेता तिवारी के जीवन में कई विवाद रहे हैं, कई मुकाम भी रहे हैं. मुश्किलों के आगे चट्टान बन कर खड़ी हो जाने वाली श्वेता अपने ढीठ और जिद्दी स्वभाव के कारण जानी जाती है. आपको बता दें कि श्वेता तिवारी प्रतापगढ़ की जन्मी हुई है और अपने उम्र के 40वें पड़ाव पर खड़ी है.  आज भी श्वेता उतनी ही खूबसूरती हैं और ग्लैमर के मामले में नई हीरोइनों को टक्कर देती है.



सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके ढाई लाख से ज्यादा फोलोअर्स है. अपनी दिलकश अदाओं और शानदार ड्रेसिंग सेंस के साथ श्वेता तिवारी को सोशल मीडिया पर तस्वीर डालते देखा जा सकता है. जहाँ वो अपनी अदाओं से आग लगाती रहती है.





श्वेता तिवारी की जिंदगी इतनी आम नहीं रही है. अपनी जिंदगी के उतार-चढ़ाव में उन्होंने कई संघर्ष देखे है जो एक सेलेब्रिटी के जीवन में बहुत कम ही हुए होते हैं. यहां तक कि श्वेता घरेलू हिंसा की शिकार हो चुकी है. श्वेता तिवारी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था अपनी शादीशुदा जिंदगी में कई बार कई जख्म खा चुकी. यह वाक्या बताते हुए हुए श्वेता हर बार रो पड़ती है.



आपको बता दें कि श्वेता ने अब तक दो शादियाँ की हैं और दोनों ही शादियां और सफल रही हैं.  दोनों शादियों से उन्हें ठेस और जख्म के अलावा और कुछ नहीं मिला. पहली शादी 1998 में हुई, उसके बाद 14 साल के रिश्ते को खत्म करते हुए श्वेता तिवारी ने 2013 में दूसरी शादी अभिनव कोहली के साथ की. कुछ समय सही बीतने के बाद इस बार भी श्वेता को वही सब झेलना पड़ा उनको पहले शादी में झेलना पड़ा था.



घरेलू हिंसा मार और विवाद श्वेता को अन्दर से तोड़ चुके थे. श्वेता बताती है कि उनके दो बच्चे है और जब उनका बुरा दौर कल रहा था तब उन्ही बेटी चार साल की थी. उसने अपनी मां हुए प्रताड़नाओं को अपनी आखों  से देखा है. दो श्वेता की एक बेटी और एक बेटा है. बेटी बड़ी है जो आपको कुछ दिनों में फिल्मों में बड़े पर्दे पर दिखाई दे सकती है.





बेटी के बारे में बताते हुए श्वेता कहती हैं कि जब वह 4 साल की थी तभी उसने अपनी मां को घर में पीटते हुए देखा था .वह काफी में मेच्योर है. श्वेता के बेटे का नाम रेहान है. आपको बता दें कि श्वेता तिवारी बहुत जल्द अपने बोल्ड और बुलंद किरदार की बदौलत रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी के 12वें में सीजन में नजर आ सकती है.