श्वेता तिवारी छोटे पर्दे की मशहूर व महंगी अभिनेत्रियों में से एक हैं। श्वेता अपने शानदार एक्टिंग की वजह से कम समय में ही खास पहचान बनाने में कामयाब रही।
वैसे श्वेता तिवारी ने कई सीरियल में काम किया परंतु, सबसे ज्यादा उपलब्धि एकता कपूर की टीवी सीरियल “कसौटी की जिंदगी”के जरिए मिला। इस शो में श्वेता ने प्रेरणा का किरदार निभाया था जिससे घर- घर में इनकी पहचान बन गई।
कहा जाता है कि, श्वेता तिवारी ने अपने करियर की शुरुआत मात्र ₹500 से की थी। लेकिन आज करोड़ों की मालकिन है। आइए जानते हैं श्वेता तिवारी की लाइफ के बारे में.

बहुत ही कम लोग जानते हैं कि, श्वेता ने अपने करियर की शुरुआत एक ट्रैवल एजेंसी से शुरू की थी, जहां उन्हें मात्र ₹500 सैलरी दी जाती थी। लेकिन आज श्वेताता कमाई के मामले में सबसे आगे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, श्वेता तिवारी 81 करोड़ संपत्ति की मालकिन है। सिर्फ 1 महीने में ही 60 लाख से अधिक कमाई कर लेती है। जबकि, उनकी साल भर की कमाई ₹10 करोड़ से भी अधिक है।

बताया जाता है कि, श्वेता तिवारी मात्र 1 एपिसोड के ₹3 लाख चार्ज करती हैं। जबकि ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए 1 करोड़ रुपए चार्ज करती है।
श्वेता तिवारी टीवी शोज के अलावा विज्ञापन और ब्रांड प्रमोशन के माध्यम से भी लाखों की कमाई करती हैं। श्वेता के पास कई महंगी लग्जरी गाड़ियां भी हैं। जिनमें ऑडी a4, हुंडई सैंटरो और बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज 730 ld जैसी गाड़ियां शामिल है।

कई टीवी सीरियल के अलावा श्वेता तिवारी बिग बॉस 4 का भी हिस्सा रही है। इतना ही नहीं यह पहली महिला कंटेस्टेंट है जिन्होंने बिग बॉस का खिताब अपने नाम किया था। इसके अलावा श्वेता ने खतरों के खिलाड़ी -11, झलक दिखला जा और कॉमेडी नाइट्स जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं। वर्तमान में श्वेता अपनी बेटी पलक तिवारी के साथ आलीशान घर में रहती हैं।

अब बात करते हैं फिल्मी कैरियर की, तो उन्होंने पहली बार वर्ष 2004 में आई फिल्म “मदहोशी” में काम किया था। जिसकी मुख्य अभिनेत्री बिपाशा बसु थी। तत्पश्चात बिन बुलाये बराती, मिले ना मिले हम, आवरा का डाबरा जैसी फिल्में साइन कर चुकी हैं। श्वेता ने सिर्फ बॉलीवुड में नहीं किंतु, पंजाबी फिल्मों में नाम कमाया है। सोशल मीडिया पर अपने हाट एवं बोल्ड तस्वीरें शेयर कर सनसनी मचाने वाली श्वेता ने भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी के साथ श्वेता की जोड़ी सुपरहिट मानी जाती हैं।

रिपोर्ट की मानें तो, श्वेता ने मात्र 18 साल की उम्र में राजा चौधरी से शादी कर ली थी। तत्पश्चात उनके घर में बेटी ने जन्म लिया फिर घरेलू हिंसा की वजह से 2007 में राजा चौधरी को तलाक दे दिया।

इसके बाद सन् 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी रचाई। इन दोनों की पहेली मुलाकात सीरियल “जाने क्या बात है”के सेट पर हुई थी। फिर दोस्ती हुई तत्पश्चात शादी का फैसला लिया। अभिनव और श्वेता का एक बेटा भी है। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। श्वेता की दूसरी शादी भी टूट गई। आप श्वेता अपनी बेटी पलक संग जिंदगी बिता रही हूं।