शहनाज के ही साथ सोये थे सिद्धार्थ शुक्ला, सुबह उठकर जो देखा, उसे देखकर खिसक गयी पाँव तले जमीन

गुरुवार, 2 सितंबर की सुबह बी टाउन के लिए काफी मनहूस साबित हुई। बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार, दोस्त, रिश्तेदार व फैंस के लिए ये दिन दिल दहला देने वाला रहा। कोई ये मानने को तैयार नहीं था की सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं रहे। हर किसी के मुंह पर सिर्फ एक ही बात थी कि यह अभी उनकी जाने की उम्र नहीं थी, अभी तो उनके जीवन में बदलाव शुरू ही हुए थे, अभी तो उन्हें कामयाबी के नये शिखर तक पहुंचना था।



सिद्धार्थ की मौत से उनके परिवार पर गहरा असर हुआ है पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है । अब सिद्धार्थ शुक्ला की यादें ही हैं जो हम सबके बीच में है , एक बूढ़ी मां के लिए इससे दुखदाई और कुछ नहीं हो सकता, जिसके जीवन के अंतिम पड़ाव में उसका इकलौता बेटा उसे छोड़कर चला जाए. लेकिन होनी को कौन टाल सकता है जो होना है वह तो होकर ही रहेगा।



बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन की खबर मिलते ही टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे जैसे, असिम रियाज, राहुल महाजन, आरती सिंह उनके घर पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात सिद्धार्थ की मां से हुई।



इससे पहले अपने सिंगर राहुल वैद्य का नाम भी शामिल रहा वह देर रात पत्नी दिशा परमार के साथ अभिनेता के घर पहुंचे थे । हाल ही में राहुल ने एक वीडियो शेयर कर सिद्धार्थ की मां के हालत के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि मुझे किसी का कॉल आया और उसने मुझे बताया कि सिद्धार्थ शुक्ला को हार्ट अटैक आया है. एक पल के लिए मैंने उस पर विश्वास नहीं किया. मुझे लगा अफवाह है. लेकिन 1 घंटे बाद ही खबर सब जगह फ्लैश होने लगा.

आगे बताते हुए राहुल ने कहा कि मैं एयरपोर्ट से सीधा घर गया, वहां से दिशा को पिक किया और सीधा सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंचा। मैं सिद्धार्थ की माँ से भी मिला. वह बहुत हिम्मत वाली औरत है. उन्हें देखकर ही मैं समझ गया कि क्यों सिद्धार्थ इतना स्ट्रांग था? सिद्धार्थ की मां ने उनसे कहा कि बेटा हमेशा यह सुना था कि किसी का जवान बेटा चला गया, किसी का जवान बेटा मर गया। हमारे साथ कभी ऐसा होगा यह नहीं सोचा था. अब मैं किसके लिए जीयुंगी? सब खत्म हो गया. बता दे कि पिता की मौत के बाद सिद्धार्थ अपनी मां के बेहद करीब थे. वह एक पल भी मां के बिना रह नहीं पाते थे।



ऐसा कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला को तड़के सुबह 3:00 या 3:30 बजे अचानक नींद खुली. उस वक्त वह बेचैनी महसूस कर रहे थे. उन्होंने मां
को छाती में दर्द के और बेचैनी के बारे में बताया. फिर उन्होंने मां से पानी भी मांगा और पानी पीकर आराम से शहनाज के साथ में सो गए. थोड़ी देर के बाद शहनाज भी सो गई। सुबह 7:00 बजे शहनाज उठे तो उन्होंने सिद्धार्थ को उठाने की कोशिश की. उनकी बॉडी में कोई हलचल नहीं थी. सिद्धार्थ की मां ने काफी जगाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह नहीं उठे. जब उनके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो फौरन फैमिली डॉक्टर को बुलाया गया और अस्पताल ले जाया गया. जहाँ डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।