भारत में बॉलीवुड के समानांतर अगर कोई फिल्मों का साम्राज्य है तो वह साउथ फिल्मों कि दुनिया है. वहां एक से बढ़कर एक कहानियां, एक्शन, गाने और कांसेप्ट देखने को मिलते हैं. भले ही बॉलीवुड के सामने साउथ की फिल्मों का कोई बड़ा व्यापार ना हो, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई ऐसी दक्षिण भारतीय फिल्में है, जो अपनी पहचान बना चुकी हैं और कई पुरस्कार भी जीत चुकी है.
हम आज साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के बारे में बात करेंगे, जो सिर्फ साउथ में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में अपना एक विशेष स्थान रखते हैं और लाखों की संख्या में उनकी फैन फॉलोइंग है. इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म “RRR” के लिए चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म को एसएस राजामौली निर्देशित कर रहे हैं. गौरतलब है कि जूनियर एनटीआर साउथ की कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं और उनके स्टारडम में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में शामिल है.
आज हम आपको जूनियर एनटीआर के कुछ बहुचर्चित फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है जो आपको निश्चित रूप से देखनी चाहिए. उस फिल्म से ना सिर्फ आपको बेहतरीन कहानी मिलेगी बल्कि काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा.
अरविन्द समेधा वीर राघव
वर्ष 2008 में सिनेमाघर में आई जूनियर एनटीआर की फिल्म अरविंद समेधा वीर राघव काफी चर्चा में रही थी. इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगडे भी थी. गांव की दुश्मनी पर बनी यह फिल्म एक बेहतरीन फिल्म है, जिसे आप देख सकते हैं.
टेंपर
जूनियर एनटीआर की एक और बेहतरीन फिल्मों में शुमार है फिल्म टेम्पर. इसमें उनके अपोजिट काजल अग्रवाल को कास्ट किया गया है. फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी, जिसे पूरी जगन्नाथ ने निर्देशित किया था. इस फिल्म की सफलता के बाद इसका रीमेक हिंदी में भी बनाया गया था. रोहित शेट्टी ने रणवीर सिंह के साथ मिलकर इस फिल्म का रीमेक बनाया था जिसे आप “सिंबा” के नाम से जानते हैं.
जनता गैराज
जूनियर एनटीआर और मोहनलाल की यह फिल्म आपको जरुर देखनी चाहिए.कईयों ने इस फिल्म को टीवी पर भी कई बार देखा होगा. 2016 में आई है यह फिल्म कोरतल्ला शिवा ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म अपने जमाने की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. एक पर्यावरण कार्यकर्ता के जीवन पर आधारित यह है फिल्म अपने आप में एक्शन, ड्रामा, सस्पेंस हर चीज का तड़का समेटे हुए हैं.
फैमिली-एक डील
इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ रकुल प्रीत सिंह ने अभिनय किया है. 2016 में इस फिल्म को सुकुमार ने निर्देशित किया है. यह अपने आप में एक जबरदस्त एक्शन फिल्म है.
जय लव कुश
जय लव कुश एक ऐसी फिल्म है, जिसमें जूनियर एनटीआर ने ट्रिपल रोल निभाया है. 2015 में आई इस फिल्म में ऑन स्क्रीन राशि खन्ना और निवेदन थॉमस भी नजर आई थी. इस फिल्म में तीन जुड़वा भाइयों की कहानी है. इस फिल्म को एस रविंद्र ने निर्देशित किया है.