आज देश में अंबानी परिवार का नाम हर कोई जानता है. अंबानी अब शब्दों में, कहावत में, मुहावरों में इस्तेमाल होने लगे हैं. कोई अमीरी की बाते करें तो लोग एक झटके में कह देते है -“ढेर अम्बानी बन रहे हो!!” मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बीच प्यार के मधुर संबंधों के बारे में सभी जानते हैं. सबको पता है कि किस तरह से मुकेश अंबानी ने नीता अंबानी को प्रपोज किया और शादी के लिए मनाया और फिर वैवाहिक बंधन में बंध गए. लेकिन शायद यह बहुत कम लोग जानते हैं कि अंबानी की बहन दीप्ति सलगावकर कर की लव स्टोरी इससे भी अधिक रोचक और दिलचस्प है.
दीप्ति सलगावकर एक ग्रहणी है और वह मीडिया और लाइट कैमरा के चकाचौंध से दूर ही रहती है. यही कारण है कि उनके दिलचस्प लव लाइफ की कहानी कोई नहीं जानता. दीप्ति सलगावकर की शादी दत्तराज सलगावकर से हुई थी, जो कि गोवा के एक जाने-माने बिजनेसमैन है. दरअसल सलगावकर गोवा के वी.एम सलगावकर ग्रुप ऑफ़ कंपनीज के मालिक है, जो लौह अयस्क, खनिज, चिकित्सा क्षेत्र और अन्य कई क्षेत्रों से व्यापार करती है.

बात उन दिनों की है जब धीरूभाई अंबानी कोई बहुत बड़ा नाम नहीं बने थे. तब उनका परिवार मुंबई के उषा बिल्डिंग अपार्टमेंट में 14 वें माले पर रहता था, जबकि उसी बिल्डिंग में 22 में माले पर दत्तराज सलगावकर का फ्लैट था. इसी दौरान अंबानी की फैमिली की दोस्ती सलगावकर की फैमिली से हुई थी. देखते ही देखते दत्तराज सलगावकर और अंबानी अच्छी दोस्त बन गए. दोनों परिवार का आना जाना एक दूसरे के यहां बढ़ गया. यही वह समय था जब अंबानी की बहन दीप्ति और दत्तराज के बीच प्रेम के अंकुर फूटे.

कुछ दिनों तक इस रिश्ते की बुनियाद मजबूत करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया और 5 साल बाद यानी 1983 में दोनों ने शादी कर ली. क्योंकि दोनों की फैमिली के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी और आर्थिक दृष्टि से भी दोनों एक ही पटल पर खड़े थे, इसलिए शादी में अड़चन नहीं
आई. दोनों के परिवार बड़ी ही आसानी से मान गए. उसके बाद उन्होंने शादी कर ली.

आपको बता दें कि दत्तराज सलगावकर ने अपने ही दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वह और मुकेश अंबानी बहुत अच्छे मित्र हैं. दीप्ति से शादी करने में परिवार का सपोर्ट उनके लिए बेहद सकारात्मक और ऊर्जा देने वाला रहा.


दत्तराज सलगांवकर काफी पढ़े लिखे हैं. उन्होंने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से प्रोडक्शन इंजीनियरिंग में बीटेक किया है और उसके बाद फाइनेंस से एमबीए करने के लिए वह पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी का जहां से उन्होंने फाइनेंस में एमबीए की डिग्री ली. इसके बाद भारत में व्यापार संभाल लिया और अभी काफी बेहतरीन तरीके से फल-फूल रहे हैं.

दत्तराज सलगांवकर गांव पर को घूमने फिरने काफी काफी शौक है. सोशल मीडिया पर दीप्ति के साथ उनकी कई फोटोज पड़ी है, जो इस बात का प्रमाण देती है कि दत्तराज सालगांवकर घूमने के शौकीन है. इसके ठीक उलट दीप्ति सलगांवकर को पढ़ने का बहुत शौक है. अक्सर वह किताबों के साथ ही मिलती है. अपनी यात्रा के दौरान भी उनके बैग से दो चार किताबे तो निकल ही जाती है. हालांकि दोनों की जोड़ी बहुत क्यूट है और बिल्कुल मेड फॉर ईच अदर लगती हैं.