इस कारण जैकलीन को महंगे गिफ्ट्स देते थे जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर, खुल गया राज

जैकलीन फर्नांडिस का एक्स-बॉयफ्रेंड ठग सुकेश चंद्रशेखर इस समय 200 करोड़ की ठगी के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद है। इस बीच जैकलीन और सुकेश की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वहीं सुकेश द्वारा जैकलीन को दिए जाने वाले महंगे तोहफों पर भी सवाल उठने लगे। अब इस संबंध में सुकेश ने अपने वकील के माध्यम से एक स्टेटमेंट जारी किया है।



उन्होंने कहा कि मैं अपनी प्राइवेट तस्वीरों को वायरल होता देख परेशान हूँ। ये प्राइवेसी और पर्सनल स्पेस का उल्लंघन है। कृपया आप जैकलीन को गलत प्रोजेक्ट ना करें। ये सब उसके लिए भी आसान नहीं है। जैकलीन और मैं रिश्ते में थे। एक दूसरे से प्यार करते थे। ये रिश्ता पैसों से फायदों पर बेस्ड नहीं था। जैकलीन ने बिना स्वार्थ मुझ से प्यार किया। जैकलीन का मेरे मनी लॉन्ड्रिंग केस से कोई लिंक नहीं है।



सुकेश ने आगे लिखा मैंने जो महंगे गिफ्ट्स जैकलीन या उनकी फैमिली को दिए वह सामान्य चीजें हैं, जो कोई भी अपने प्यार की खातिर करता है। ये पर्सनल चीज है। गिफ्ट्स मेरी वैध कमाई से हैं। इस बात को कोर्ट में भी साबित किया जाएगा। इसका गलत मतलब न निकालें। जैकलीन ने कुछ गलत नहीं किया, उन्हें प्यार और सपोर्ट दें।



वहीं जैकलिन फर्नांडीज ने भी बीते दिनों लोगों से उनकी निजता रखने की अपील की थी। उन्होंने मीडिया से कहा था कि वे इस समय बुरे समय से गुजर रही हैं। इसलिए उनकी प्राईवसी का ख्याल रखते हुए निजी फोटो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट ना करें। वे जल्द इस चीज से बाहर आ जाएंगी। बताते चलें कि सुकेश चंद्रशेखर जैकलीन को 56 लाख का घोड़ा और 36 लाख की चार बिल्लियां जैसे कई महंगे गिफ्ट दे चुके हैं।