तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका को है असल जिन्दगी में यह गंभीर बिमारी, बिगड़ रही है हालत

भारतीय टीवी धारावाहिको में अगर सबसे लंबा और चर्चित टीवी शो का नाम आता है तो उसका नाम है तारक मेहता का उल्टा चश्मा. इस धारावाहिक से हर कोई परिचित है और हर घर में देखा जाता है. इस धारावाहिक की खासियत यह है कि इसका एक-एक किरदार अपना एक अलग फैन बेस रखता है. हर किरदार अपने में खास है और इसके अपने अलग चाहने वालों की दुनिया है.



13 साल से चल रहा है यह शो अब उस मुकाम पर है, जहां इसके कई कलाकार और किरदार उम्र के आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहे हैं. लोग बूढ़े हो रहे हैं और इसी शो के नन्हे-मुन्ने कलाकार यंग और हैंडसम एक्टर्स बनते जा रहे हैं. आज हम बात करने वाले हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक मनोरंजक किरदार की, जिसका नाम है नट्टू काका.



आपको यह जानकर बेहद दुख होगा कि नट्टू काका कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. असल जिंदगी में नट्टू काका का नाम घनश्याम नायक है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन्हें काफी पसंद किया जाता है. फिलहाल नट्टू काका अपनी परेशानियों के दिन से गुजर रहे हैं. उन्हें कैंसर हो गया है और उनकी सेहत पहले की तुलना में बहुत ज्यादा गिर चुकी है. घनश्याम नायक को इसी साल अप्रैल के महीने में इलाज के दौरान पता चला कि उन्हें कैंसर है.



वह अभी भी शो में काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी सेहत में लगातार गिरावट देखी जा रही है. हाल ही में तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें उनका लुक काफी बदला-बदला नजर आ रहा है. उम्र के 77 साल पार कर चुके नट्टू काका काफी कमजोर हो गए हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपना ऑपरेशन करवाया था. फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर नटू काका की सेहत के बारे में अच्छा बयान नहीं कर रही है.



घनश्याम नायक के चाहने वालों ने जब उनकी तस्वीर यह देखी तो उनके होश उड़ गए. बचपन से चाहने वाले किरदार की सेहत में इस तरह की गिरावट चिंता का सबब बन गयी है. चेहरे सोचने लगे हैं, दर्द अब आंखों में दिखाई देने लगा है. हालाँकि मुस्कुराहट अब भी बरकरार है. एक कलाकार की यही तो खासियत होती है, गमों को छुपाकर मुस्कुरा देना.





बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान घनश्याम नायक के बेटे ने बताया कि 5 महीने पहले घनश्याम नायक के गले में कुछ स्पॉट्स दिखाई दिए थे. इसके बाद उन्होंने उसका इलाज करवाना शुरू किया. अप्रैल महीने में गले में स्कैन कराने के बाद उन्हें पता चला कि उन्हें कैंसर है. उनके गले में कुछ स्पॉट्स हो गए थे. हालांकि उन्हें इन स्पॉट्स से उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन इलाज के दौरान पता चला कि बीते दिनों जब उन्होंने ऑपरेशन करवाया  तो उनके गले से 8 गांठें निकली थी.





आपको बता दें कि घनश्याम नायक उर्फ़ नट्टू काका लंबे समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर रहे हैं और सबसे लोकप्रिय किरदारों में से हैं. 12 मई 1944 को जन्मे नट्टू काका समय के साथ उम्र के उस चौराहे पर खड़े हैं जहां उनके लिए काम और जिंदगी दोनों में से किसी एक को चुनना है और वह खुशी-खुशी अपने काम को अपने धारावाहिक, अपने प्रशंसकों के लिए चुन रहे हैं.