‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो है। बीते 12 सालों से चल रहे इस शो ने 3000 एपिसोड भी पूरे कर लिए है। इस शो का हर किरदार दर्शकों के बीच फेमस है। लेकिन जेठालाल को लोग सबसे अधिक पसंद करते हैं। यह रोल एक्टर दिलीप जोशी निभा रहे हैं।
दिलीप जोशी अभी 53 साल के हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी 39 साल पुरानी एक तस्वीर साझा की है। इसमें उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। इस तस्वीर में युवा दिलीप जोशी बढ़ी दाढ़ी, हैट के साथ शर्ट, पैंट और जैकेट में नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए दिलीप जोशी ने लिखा “किसी ने मुझ से कहा कि थ्रोबैक थर्सडे भी कोई चीज होती है। इसलिए ये थ्रोबैक तस्वीर साझा कर रहा हूँ। यह फोटो 1983 की जुहू में महान पृथ्वी थियेटर का ग्रीन रूम की है।”

दिलीप जोशी आगे कहते हैं “यहां (पृथ्वी थियेटर में) हमने अपने प्ले ‘खेलइया’ के मंचन से ठीक पहले ये फोटो क्लिक की थी। इससे जुड़ी कई यादें हैं। नाटकमंडली के सदस्यों के साथ कई दिलचस्प अनुभव रहे। इसमें चंदू भाई, परेश भाई और अजीज महेंद्र जोशी संग खूब यादें हैं।”

बताते चलें कि दिलीप जोशी ने अपने करियर की शुरुआत गुजराती नाटकों से की थी। वे 12 साल की उम्र से अभिनय करने लगे थे। पहले स्कूल के नाटक में हिस्सा लेते थे। फिर मुंबई आकर कॉलेज के दिनों में भी नाटकों में काम करने लगे।

दिलीप जोशी ‘मैंने प्यार किया’, ‘खिलाड़ी 420’, ‘फिर भी दिल है हिंदुस्तानी’, ‘वन टू का फोर’, ‘दिल है तुम्हारा’ जैसी कई फिल्मों में नजर आए। कुछ समय वह बेरोजगार भी रहे। फिर उन्हें 2008 में जेठालाल का रोल मिला और उनका भाग्य चमक गया।
