ओपन गले की ड्रेस में दिखी तारा सुतारिया, बार-बार एडजस्ट कर छिपाई इज्जत, टाइगर श्रॉफ ने लिए मजे

तारा सुतारिया (Tara Sutaria) बॉलीवुड की नई अदाकारा है। उन्होंने 2019 में ‘स्टूडेंट्स ऑफ द ईयर 2’ फिल्म से डेब्यू किया था। इसके बाद वे ‘मरजावां’ और ‘तड़प’ जैसी फिल्मों में दिखाई दी। अब जल्द ही वे टाइगर श्रॉफ और नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग ‘हीरोपंती 2’ (Heropanti 2) में दिखाई देंगी।

‘हीरोपंती 2’ (Heropanti 2) की शूटिंग पूरी हो चुकी है। अभी तारा फिल्म के प्रमोशन में बीजी हैं। इस बीच उनका एक हॉट वीडियो बड़ा वायरल हो रहा है। यह वीडियो ‘हीरोपंती 2’ के प्रमोशन के दौरान का ही है। यहां तारा ने एक ऐसी ड्रेस पहन ली जिसे देख लोग भी हैरान रह गए।

दरअसल तारा सुतारिया हाल ही में नीले रंग की लाइनिंग वाली पैंट और उसी कलर का मैंचिग टॉप में दिखाई दी। हालांकि इस टॉप का स्टाइल थ्री पीस कोट के सेट में, शर्ट के ऊपर हॉफ जैकेट पहनने वाले लड़कों जैसा था। हालांकि तारा कहीं से कहीं तक लड़कों जैसी नहीं लग रही थी। बल्कि उनका डीप नेक वाला टॉप उन्हें और भी लड़कियों वाला लुक दे रहा था।

हालांकि ये टॉप का गला इतना बड़ा था कि तारा के क्लीवेज साफ दिखाई दिए। इस दौरान एक्ट्रेस अपने टॉप को बार बार एडजस्ट करती भी दिखाई दी। इस लुक पर उन्होंने बालों की पोनी बनाई थी। वहीं सुर्ख लाल रंग की लिपस्टिक और सटल मेकअप उन्हें एक प्यारा लुक दे रहा था।

इसके अलावा ‘हीरोपंती 2’ के प्रमोशन की कुछ और तस्वीरें भी सामने आई है। इसमें तारा के साथ फिल्म के हीरो टाइगर श्रॉफ भी दिखाई दिए। उन्होंने तारा के साथ कई फोटो क्लिक करवाए। इस दौरान वे फोटोशूट का आनंद लेते हुए दिखे।



बताते चलें कि तारा सुतारिया (Tara Sutaria), टाइगर श्रॉफ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर ‘हीरोपंती 2’ 29 अप्रैल को रिलीज होगी। इसे अहमद खान ने डायरेक्ट किया  है। वहीं साजिद नाडियाडवाला इसके प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म के अलावा तारा सुतारिया ‘एक विलेन रिटर्न्स’ फिल्म में भी दिखाई देगी।