तस्वीर वाली चुनौतियां अक्सर ऐसी होती है कि दिमाग को झकझोर कर रख देती हैं. इसीलिए इन्हें ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियां भी कहा जाता है जिसका मतलब होता है ऐसे चैलेंजेस जो आपकी आंखों को भ्रमित कर दें. हमारा दिमाग हमारे आंखो के जरिए संचालित होता है जो आंखें देखती है उसे दिमाग सच मान लेता है. ऐसे में अगर नज़र ही धोखा खा जाएगी तो दिमाग की दही तो होनी ही है. लेकिन जिन्हें यकीन है कि वो बेहद तेज दिमाग वाले हैं और है सुपर स्मार्ट वह इन चुनौतियों को झट से सुलझाने में माहिर हो जाते हैं.
ऑप्टिकल भ्रम चुनौती के तौर पर क्रॉसवर्ड उप जल पेश किया गया है, जिसमें आपको खोजना है अंग्रेजी का शब्द ‘DOG’ जो बड़ी मशक्कत के बाद भी किसी को नजर नहीं आ रहा तस्वीर में हर जगह आपको G, O, D अक्षर लिखें मिलेंगे लेकिन कहीं भी नहीं मिलेगा ‘DOG’. इस मजेदार पहेली को सुलझा कर आप जीनियस कहला सकते हैं.
क्रॉसवर्ड पहेली में खोजना है ‘DOG’
कभी दाएं, कभी बाएं, कभी सीधे, कभी उल्टे कर के लोग इस तस्वीर में वो शब्द तलाश रहे हैं, जिसे खोजने की चुनौती दी गई है. वो शब्द है ‘DOG’. वैसे तो तस्वीर में आपको हर जगह आपको G, O, D अक्षर लिखें मिलेंगे. लेकिन कहीं भी ‘DOG’ नजर नहीं आ रहा है ऐसे में इसे शब्द की तलाश करना लोगों के दिमाग की बत्ती जला देने वाला है. फिर भी कामयाबी मिलना पक्का नहीं है. लेकिन इतना तो तय है कि इस क्रॉसवर्ड पहेली में उलझने के बाद लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा.
हर जगह लिखे हैं अक्षर G, O, D, मगर खोजना है ‘DOG’
उम्मीद है अब तक किसी को भी डॉग नजर नहीं आ रहा होगा. क्योंकि ज्यादातर लोग उसे सीधे या सपाट ढंग से खोज रहे होंगे. जबकि वो तस्वीर में तिरछी शेप में मौजूद है. जी हां, न स्ट्रेट, ना होरिजेंटल, ना हीं स्लीपिंग लाइन बल्कि टेढ़ी दिशा में नजर आएगा अंग्रेजी के तीन अक्षरों से मिलकर बना ‘DOG’. अगर आपको यकीन ना हो रहा हो, तो तस्वीर की तीसरी लाइन के आठवीं नंबर पर लिखे अक्षर पर पहुंचिए और उसके बाद दाहिनी तरफ तिरछे में खोजिए ‘D O G’.