बच्चे बड़े मासूम होते हैं। उन्हें प्यार की भाषा जल्दी समझ आती है। यदि आप उन्हें मारो या डांट लगाओ तो वे डरकर जिएंगे, लेकिन कुछ खास सीखेंगे नहीं। हो सकता है आप से नफरत भी करने लगेंगे। स्कूल में जब भी कोई बच्चा होमवर्क नहीं कर के लाता तो ज्यादातर टीचर उन्हें मारते या डांटते हैं।
आज हम आपको एक ऐसी समझदार टीचर से मिलाने जा रहे हैं, जिसने बच्ची के होमवर्क न कर के लाने पर उसे डांटा या मारा नहीं। बल्कि उसने तो बड़े प्यार से बच्ची को समझाया। उसके प्यार का नतीजा ये हुआ कि डरी सहमी बच्ची न सिर्फ खिलखिलाकर हंसने लगी, बल्कि कल से खुद से होमवर्क कर के लाने को भी राजी हो गई।

टीचर का यह प्यार भरा अंदाज IPS ऑफिसर दीपांशु काबरा को भी बड़ा पसंद आया। उन्होंने इस टीचर का वीडियो साझा कर लिखा “बच्ची का होम वर्क नहीं हुआ था। टीचर ने झुंझलाने, डांटने की बजाय प्यार से समझा कर चेहरे पर मुस्कान सजा दी और होमवर्क करने की सीख भी दी। बेहद खूबसूरत व मासूम संवाद… ज़रूर सुनें।”
देखें वीडियो
बच्ची का होम वर्क नहीं हुआ था. टीचर ने झुंझलाने, डांटने की बजाय प्यार से समझा कर चेहरे पर मुस्कान सजा दी और होमवर्क करने की सीख भी दी.
बेहद खूबसूरत व मासूम संवाद… ज़रूर सुनें.Excellent work by teacher. pic.twitter.com/WLirxYbyqP
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 2, 2022
उधर सोशल मीडिया पर लोगों ने भी यही कहा कि सभी टीचर को बच्चों को ऐसे ही प्यार से समझाना चाहिए।