पिछले कुछ वर्षों में बॉलीवुड में कुछ ठीक नहीं चल रहा. साफ तौर पर बॉलीवुड दो गुटों में विभाजित देखा जा सकता है, जिसमें से एक गुट पहले से स्थापित है और दूसरा गुट बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में कोशिश करने वाला ग्रुप आरोप लगाता है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म का बोलबाला है और नए टैलेंट को मौका देने के बजाय उनसे मौके छीन लिए जाते हैं.
नेपोटिज्म की आड़ में कई फिल्मी सितारों को जनता ने आड़े हाथों लिया था. बात इतनी बढ़ गई है कि कई सेलेब्रिटी को खुलकर सामने आकर सवाल जवाब करना पड़ रहा है. नेपोटिज्म की तीखी बातें सुन-सुन कर करीना कपूर आहत हो गई थी. शायद बहुत ज्यादा बुरा फील करने की वजह से उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने मन की भड़ास निकाल दी थी. करीना कपूर ने लिखा था कि “अगर आपको नहीं पसंद है तो आप हमारी फिल्में मत देखने जाइए. आप ही हमें स्टार बनाते हैं और फिर आप ही हम पर सवाल उठाते हैं.”

बॉलीवुड में काम करने के लिए हर किसी का अपना एक संघर्ष होता है. विद्या बालन, शाहरुख खान, आयुष्मान खुराना, मोनी राय हजारों ऐसे नाम है, जो टीवी जगत से उठकर बॉलीवुड में आए हैं और अपने नाम का डंका बजा रहे हैं. इसलिए ये कहना कि बॉलीवुड में सिर्फ सितारों के बच्चों को ही मौका मिलता है, जरा बेबुनियाद सा लगता है.

हम आपको बता दें कि ऐसे कई सितारे भी हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों को ठुकरा दिया. टीवी धारावाहिक में ही काम कर रहें हैं और काफी प्रसिद्धि पाई है. टीवी जगत में शाहिर शेख का नाम कौन नहीं जानता. वह महाभारत, झांसी की रानी, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, ऐसे कई टीवी शोज में काम कर चुके हैं. शाहिर शेख ने बॉलीवुड फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था. शाहिर अपने टीवी शो के काम में नहीं काफी व्यस्त थे.

“ससुराल सिमर का” नाम के धारावाहिक में सिमर का रोल निभा चुकी दीपिका काकर को भी फिल्मों में काम करने का मौका दिया गया था. दीपिका बिग बॉस की विजेता रह चुकी है. इसके बावजूद उन्होंने ऑफर को नकार दिया और इसकी वजह इंटिमेट सीन का होना बताया.

दृष्टि धामी जैसी बेहद खूबसूरत अदाकारा, जो टीवी जगत में मधुबाला सीरियल से पहचान बनाकर अपनी धाक जमा चुकी है और आज टीवी सिनेमा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्रियों में शामिल है, उन्होंने ने भी बड़े परदे के लिए छोटे परदे को नहीं छोड़ा. आपको जानकर हैरानी होगी कि दृष्टि धामी ने अजय देवगन जैसे सुपरस्टार के साथ फिल्म करने से मना कर दिया था. दृष्टि को सिंघम रिटर्न ऑफर की गयी थी. बाद में यह रोल करीना कपूर ने किया था.

इसके अलावा देवों के देव महादेव में छोटे पर्दे के भगवान शिव के लोकप्रिय किरदार को निभा चुके मोहित रैना को भी बॉलीवुड फिल्मों से काफी ऑफर मिले, लेकिन मोहित ने अपने कैरियर को फिलहाल बॉलीवुड के तनाव को देखते हुए टीवी सीरियल तक ही सीमित रखने का सोचा और उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया. हाल ही में मोहित रैना बॉलीवुड फिल्म “उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक” में विकी कौशल के बड़े भाई के रोल के रूप में देखे गए थे.

टीवी जगत की मशहूर अदाकारा मृणाल ठाकुर कुमकुम भाग्य के जरिए काफी प्रसिद्धि पा चुकी है. वो तो आमिर खान की फिल्मों को भी नकार चुकी है.

सबसे महत्वपूर्ण और अंत में अंकिता लोखंडे का नाम आता है. सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकी अंकिता ज़ी टीवी के शो पवित्र रिश्ता से काफी फेमस हुई थी. संगीता को फराह खान ने हैप्पी न्यू ईयर में काम करने का मौका भी दिया था, लेकिन अंकिता ने इनकार कर दिया था. जिसके बाद वही रोल दीपिका पादुकोण को दे दिया गया था.