मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का नाम आपने द कपिल शर्मा शो में जरूर सुना होगा. सुनील ग्रोवर अपने हास्य अदाकारी और अपने चुटकीले कारनामों से लोगों को हंसाने में बड़े माहिर हैं. इनके स्टेज पर आते ही लोग ठहाके मारकर हंसने लगते हैं. सुनील आये दिन अलग अलग मंचो और माध्यमों से नए-नए किरदारों से लोगों का मनोरंजन करते रहते हैं.
सुनील ग्रोवर का मशहूर किरदार डॉक्टर गुलाटी का किरदार है, जिसे यह बहुत ही अच्छे ढंग से निभा चुके है. द कपिल शर्मा शो में सुनील ने डॉ मशहूर गुलाटी, गुत्थी और रिंकी भौजी जैसे बहेतरीन किरदारों को जीवंत किया है और लोगों क लोटपोट किया है. उनके कहे कई डायलॉग आज भी लोगों को बड़े पसंद आते हैं और वो उसे मौके बे मौके दोहराते भी है. जैसे – “कैसा, लगा मेरा मजाक..”

आप सुनील ग्रोवर को तो भलीभांति जानते है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि उनकी पत्नी भी इस इंडस्ट्री की सबसे खुबसूरत गृहणियों में से एक है. आज हम सुनील ग्रोवर की पत्नी की बात करेंगे. सुनील ग्रोवर की पत्नी का नाम आरती ग्रोवर है. आरती देखने में बहुत ही सुंदर है. अगर आप इन्हें देख ले तो इनके चेहरे से नजरें हटा पाना भी मुश्किल हो जायेगा. आरती एक इंटीरियर डिजाइनर है और अपने काम में व्यस्त रहना ही पसंद करती है. यानी निजी जिन्दगी में अपना घर संवारने के साथ साथ वह दूसरों का घर सवारने सजाने का भी काम बखूबी करती हैं.


आरती की खूबसूरती के सामने बॉलीवुड की कई हीरोइनें फेल है, पर आरती ग्रोवर को लाइमलाइट से दूर रहना ही ज्यादा पसंद है. वह सोशल मीडिया पर भी ज्यादा एक्टिव नहीं है और सुनील ग्रोवर के साथ भी उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी ज्यादा तस्वीरें नहीं मिलती है. आरती ग्रोवर को सादगी भरी जिंदगी पसंद है. वह अपने काम में व्यस्त रहना पसंद करती है. उन्हें पार्टीज में जाना ज्यादा पसंद नहीं है.

आरती वेस्टर्न तथा इंडियन ड्रेसेस में काफी आकर्षक नजर आती हैं और फिल्मों से दूर रहना ही पसंद करती है. वह कुछ मौको पर सुनील के साथ स्पॉट की गयी है. इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लेने में सक्षम है. आरती खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती है. इनकी सादगी इनके निखार में और चार चाँद लगा देता है.

इनकी कुछ ही तस्वीरों ने लोगों को इन पर फिदा कर दिया है और उसके बाद इनके खूब चर्चे हो रहे हैं. गौरतलब है कि इतनी बिजी लाइफ स्टाइल होने के बावजूद यह अपने पति और बच्चों के लिए समय निकाल ही लेती है. फिल्मी दुनिया से दूर रहने वाली आरती सुनील ग्रोवर के परिवार की “बैक बोन” कही जाती है. सुनील अक्सर अपने काम में बिजी रहते हैं. जिसके बाद आरती ही उनका और उनके परिवार का ख्याल रखती है.