कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को दिखाती है ‘द कश्मीर फाइल्स’, ट्रेलर देख खड़े हो जानेगे रोंगटे – Video

80 के दशक में कश्मीर के अलगाववादी मुसलमानों ने कश्मीर को आजाद कराने के नाम पर कश्मीरी पंडितों पर जो अत्याचार किया था वह बेहद दुखद था। जनवरी 1990 तक ये अत्याहकार चरम सीमा पर पहुँच चुका था। तब घाटी में पंडितों और अन्य हिंदू समुदाय के लोगों का नरसंहार, हिंदू महिलाओं का सामूहिक बलात्कार जैसी घटनाने सामने आई थी।



कश्मीर में हुई इस घटना को फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ में दिखाने की कोशिश की गई है। विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। 3 मिनट 23 सेकंड का यह ट्रेलर बेहद इंटेंस हैं। इसमें कश्मीरी पंडितों के पलायन के कारणों और तब की सियासी हालात को चित्रित किया गया है।



यह फलं 11 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेकर, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी, अतुल श्रीवास्तव और पृथ्वीराज सरनाइक जैसे बेहतरीन कलाकार हैं।



निर्देशक विवेक बताते हैं कि फिल्म का विषय बेहद संवेदनशील होने के चलते इसे बनाना इतना आसान नहीं था। इसे बड़ी संवेदनशीलता के साथ संभालना पड़ा। ये फिल्म आंखें खोलने का काम करेगी। इस फिल्म के माध्यम से आप उन लोगों की भावनाओं को महसूस करेंगे जो अलग-अलग हालातों से गुजरते हैं।

देखें ट्रेलर