मां बनने से एलर्जी रखती हैं ये हीरोइनें, नहीं चाहती बच्चा पैदा करना, जाने वजह

कहते हैं मां बनने का सुख जीवन का सबसे बड़ा सुख होता है। लाइफ में बच्चे हो तो जीवन खुशहाल हो जाता है। लेकिन आज हम आपको उन हसीनाओं से मिलाने जा रहे हैं जो मां बनने से परहेज करती हैं। हालांकि उनकी इस चॉइस की कुछ खास वजहें भी हैं।

पारुल चौहान (Parul Chauhan):



‘बिदाई’ फेम पारुल चौहान का कहना है कि उन्हें बच्चे पसंद तो है, लेकिन तभी जब वह दूसरे के हो। उनके पति की भी यही सोच है। वहीं ससुरालवाले भी उन पर कभी बच्चे पैदा करने का दबाव नहीं डालते हैं।

कविता कौशिक (Kavita Kaushik):



एफआईआर फेम चंद्रमुखी चौटाला उर्फ कविता कौशिक का कहना है कि यदि मुझे 40 की उम्र में बच्चा होता है, तो वह जब तक 40 का होगा, तब तक हम बूढ़े हो जाएंगे। और मैं नहीं चाहती कि मेरा बेटा बूढ़े माता-पिता की देखभाल करे।

आयशा झुल्का (Ayesha Jhulka):



शादी के 18 साल होने के बाद भी आयशा को बच्चा नहीं है। उनका कहना है कि मेरा बच्चा नहीं है क्योंकि मैं बच्चा नहीं चाहती थी। मैंने अपना पूरा टाइम और एनर्जी काम पर लगा दी। मैं और मेरा परिवार दोनों इस फैसले से खुश हैं।

नुपुर अलंकार (Nupur Alankar):



टीवी कलाकार नुपुर अलंकार 3 बार गर्भपात की शिकार हो चुकी हैं। डॉक्टर ने उनके यूटरस में परेशानी बताई हैं। उन्होंने बच्चा गोद लेने या सरोगेसी से मां बनने की इच्छा जताई थी, लेकिन पति ने साथ नहीं दिया। ऐसे में उन्होंने फिर कभी प्रेग्नेंसी की कोशिश न करने का निर्णय लिया है।

तनीषा मुखर्जी (Tanisha Mukherji):



काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने 39 साल की उम्र में अपने एग फ्रीज करवा लिये थे। उनका कहना है कि बच्चे के लिए पिता भी तो चाहिए। बरहाल बच्चे हो या न हो ये आज के समय में बहुत कॉमन है।

विद्या बालन (Vidya Balan):



विद्या बालन से जब उनके बेबी प्लान के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि मेरे पास बेबी के लिए समय ही नहीं है। वैसे भी मेरी हर नई फिल्म मेरा नया बेबी है। मेरे पास अभी 20 बेबी है। मां अभी काम पर अधिक फोकस कर रही हूं।

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik):



टीवी रुबीना दिलैक का कहना था कि फिलहाल हमारा परिवार बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। हम अपने बारे में सोच रहे हैं। माता पिता बनने एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। हमे परिवार का भी कोई प्रेशर नह है। हम अभी अपनी लाइफ अपने हिसाब से जी रहे हैं। एक दूसरे को और समझ रहे हैं। साथ ज्यादा टाइम गुजार रहे हैं।