बेडरूम में चोरी-छिपे रोमांस कर रही थी बॉलीवुड जोड़िया, पकड़े गए रंगेहाथ, एक तो शादीशुदा था

बॉलीवुड सितारें अपनी फिल्मों के अलावा लव अफेयर्स के लिए भी जाने जाते हैं। इनका रोमांस कब किस से शुरू हो जाए कुछ कह नहीं सकते। ऐसे में आज हम आपको उन जोड़ियों से मिलाने जा रहे हैं जो बेडरूम में साथ पकड़े गए थे।

अजय-काजोल



अजय देवगन का चक्कर करिश्मा कपूर से चल रहा था। हालांकि अजय इस रिश्ते को लेकर गंभीर नहीं थे। फिर एक दिन करिश्मा ने अजय को फोन किया तो पीछे से उन्हें एक महिला की आवाज सुनाई दी। ये महिला काजोल थी जिसके साथ अजय बेडरूम में थे। ऐसे में करिश्मा ने अजय से रिश्ता तोड़ दिया।

नाना-आयशा



मनीषा कोइराला का अफेयर 20 साल बड़े नाना पाटेकर से था। लेकिन नाना होटल में अभिनेत्री आयशा जुल्का संग रंगरलियाँ मना रहे थे। मनीषा ने दोनों को रंगेहाथ पकड़ा था। इस पर वहां खूब हंगामा भी हुआ था।

शाहिद-प्रियंका



2011 में आयकर विभाग ने प्रियंका चोपड़ा के घर रेड मारी तो दरवाजा शाहिद कपूर ने खोला था। वह शॉर्ट्स पहने हुए थे। इससे फैंस ने कयास लगाए कि दोनों बेडरूम में रोमांस कर रहे थे।

गोविंदा-रानी



शादीशुदा होने के बावजूद गोविंदा का रानी मुखर्जी से चक्कर चल रहा था। एक बार रिपोर्टर रानी के घर उनका इंटरव्यू लेने पहुंचे तो उन्होंने गोविंदा को ड्रेस पहनकर कमरे से बाहर आते देखा। फिर पत्नी की फटकार के बाद गोविंदा ने रानी से ब्रेकअप कर लिया।

संजय-सुष्मिता



संजय दत्त और सुष्मिता सेन विदेश की एक होटल में साथ थे। इनकी पोल तब खुली जब एक रिपोर्टर संजय का इंटरव्यू लेने कमरे में जा घुसा। इस दौरान संजय-सुष्मिता ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था।