बॉलीवुड में बड़े कलाकारों के मरने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसा बार बार देखा जा रहा है कि जब भी कोई बड़ा स्टार लोकप्रियता के मुकाम पर पहुंचने वाला होता है कि अचानक उसके साथ कोई ना कोई हादसा हो जाता है. जिसकी वजह से वह मौत गले लगा लेता है. बीते 2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला की मौत ने बॉलीवुड को फिर से सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है और उनके चाहने वालों के मन में फिर से एक सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर ऐसा क्यों होता चला आ रहा है.
40 वर्ष के सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत के बाद उनके चाहने वालों की आंखें नम है. ओशिवारा शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया तो हजारों की संख्या में उनके फैंस वहां पहुंचे और उनके अंतिम दर्शन को उत्सुक नजर आए. ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी बड़े और चाहते स्टार ने दुनिया को अलविदा कहा हो. इससे पहले भी कई दिक्कज हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कहा है. आइए आज हम उनके बारे में आपको बताते हैं.
सुशांत सिंह राजपूत
पिछले साल जून के महीने में बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मृत पाए गए. हालांकि उनके मौत की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है. कुछ लोगों का कहना है कि उनकी हत्या कर दी गई जबकि प्राथमिक जांच में इसे सुसाइड का मामला बताया गया है. सुशांत सिंह राजपूत मात्र 34 साल के थे.
प्रत्यूषा बनर्जी
बालिका वधू से लोकप्रियता हासिल करने वाली प्रत्यूषा बनर्जी ने 24 साल की उम्र में ही मौत को गले लगा लिया. वह बालिका वधू धारावाहिक में सिद्धार्थ शुक्ला की ही कोस्टार थी. उन्होंने आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या के बाद उनके फैंस हैरत में पड़ गए कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया.
दिव्या भारती
अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर दिव्या भारती 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गयी थी. 19 वर्ष की उम्र में अमूमन कोई भी कलाकार या तो पढ़ रहा होता है या फिर कैरियर के शुरुआती दौर में होता है. दिव्या भारती उस वक्त सफलता की सीढ़ियों पर लगातार चल रही थी, इसी बीच उनके साथ हादसा हुआ और उनकी मौत हो गई. आपको बता दें कि मौत से एक साल पहले ही उन्होंने साजिद नाडियावाला के साथ शादी की थी.
जिया खान
बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा जिया खान की मौत 25 वर्ष की उम्र में हुई थी. आखिरी बार उन्हें गजनी फिल्म में एक गाने पर परफॉर्म करते देखा गया था. वह सूरज पंचोली की प्रेमिका बताई जाती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी मौत एक आत्महत्या थी. उन्होंने निशब्द फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ भी बेहतरीन काम किया था.
स्मिता पाटिल
35 साल की उम्र में स्मिता पाटिल का निधन हो गया था. 80-90 के दशक में स्मिता पाटिल ने कई बड़े दिग्गज कलाकारों के साथ बेहतरीन अभिनय का परिचय दिया था. उनके अदाकारी के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. मीना कुमारी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाने वाली मीना कुमारी का नाम कौन नहीं जानता. हालांकि उनकी मौत की गुत्थी भी उसी तरह से उलझी हुई है. 38 वर्ष की उम्र में मीना कुमारी का देहांत हो गया. रिपोर्ट के अनुसार लंबे समय की एक बीमारी की वजह से उनकी मौत हो गई.
मधुबाला
बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री माने जाने वाली मधुबाला ने 36 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था. अपनी जिंदगी के आखिरी दिनों में वह बहुत बीमार थी. उनके जाने से बॉलीवुड में एक स्थान रिक्त हो गया था, जिसे भर पाना नामुमकिन रहा.