बॉलीवुड में है लिव-इन रिलेशनशिप का क्रेज, अपने हीरो के एक साथ एक कमरे में रह चुके हैं ये दिग्गज अभिनेत्रियाँ

बॉलीवुड में रिश्ते-नाते, प्यार, वफ़ा सब बातें हैं, बातों का क्या? आज इसके साथ, कल उसके साथ, परसों किसी और के साथ. रिश्ते यहाँ बदलते रहते हैं, बनते रहते हैं, बिगड़ते रहते हैं. शादी से पहले लिव इन रिलेशनशिप का बॉलीवुड में बड़ा क्रेज है. कई स्टार्स ने शादी से पहले यह तरीका अपनाया है. कईयों को इसके बाद उन्हें मुंह की भी खानी पड़ी है.

आज आपको हम कुछ ऐसी जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने रिश्ते को लिव-इन में ले जाना ज्यादा सही समझा.

रणबीर कपूर-कैटरीना कैफ:



हालांकि इन दिनों रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ है, लेकिन कहा जाता है कि कैटरीना कैफ रणबीर कपूर के साथ लिव इन वाला रिलेशनशिप था. जब दोनों साथ में थे, तब अखबारों की सुर्खियां उन दोनों की चटपटी खबरों से भरी रहती थी. बाम्बे वाल्वेट फिल्म के दौरान दोनों की नजदीकियां काफी सुर्खियों में रही थी. हालांकि साल भर के बाद ही रिश्ता टूट गया.

जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु:



बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी में जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु का नाम आता था. दोनों के अफेयर के 10 साल तक चले थे. दोनों की जोड़ी भी लोगों काफी पसंद आती थी. लंबे वक्त तक दोनों एक दूसरे के साथ लिव-इन में रहे थे, लेकिन फिर अचानक दोनों के बीच रिश्ता टूट गया. साल 2014 में जॉन ने प्रिया रुंचाल से शादी कर ली और 2016 में बिपासा बसु ने भी टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर के साथ सात फेरे लिए.

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लोखंडे:



दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत के बाद काफी सुर्खियों में रहे. उनका भी रिलेशनशिप काफी चर्चा में रहा था. अंकिता लोखंडे के साथ उनकी कई तस्वीरो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी थी. दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे और लिव-इन में रहा करते थे. पवित्र रिश्ता के साथ दोनों का रिश्ता भी मजबूत होता चला गया. यह रिश्ता करीब 6 साल तक चला. इस बीच दोनों एक फ्लैट में रहें और अपना काम किया.

कंगना राणावत और आदित्य पंचोली:



हिंदी सिनेमा की बेबाक अभिनेत्री कंगना राणावत के रिश्ते भी अखबारों की सुर्खियों में खूब रहे हैं. सबसे पहले कंगना का दिल अपने से 22 साल बड़े अभिनेता आदित्य पंचोली के लिए धड़का था. यह प्यार इतना खतरनाक था कि पंचोली अपने पत्नी और बच्चों को छोड़ कर आ गए थे और लिव-इन में रहने लगे थे. बाद में कंगना ने फिजिकल टॉर्चर का आरोप लगाते हुए रिश्ता तोड़ लिया था.

अमीषा पटेल और विक्रम भट्ट: “



कहो ना प्यार है” फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अमीषा पटेल बेहद खूबसूरत अभिनेत्री हैं और उनके रिश्ते भी बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ सुर्खियों में रहे हैं. आज भले ही 45 साल की उम्र में अमीषा पटेल कुवारी है, लेकिन वह तलाकशुदा विक्रम भट्ट के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं. दोनों लिव-इन में रहते थे. 5 साल के बाद दोनों एक दूसरे से अलग हो गए.

प्रियंका चोपड़ा-शाहिद कपूर:



बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक का रास्ता तय कर चुकी प्रियंका चोपड़ा और मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर का नाम भी लिव इन रिलेशनशिप स्थापित करने वालों में शामिल है. हालांकि यह रिश्ता मुकाम तक नहीं पहुंच पाया और दोनों ने ब्रेकअप कर लिया. दोनों के बीच रिश्ते का पता तब चला जब शाहिद कपूर के घर आईटी डिपार्टमेंट की रेड मारी गयी थी और प्रियंका चोपड़ा उनके ही घर पर मिली थी.