हादसों ने ख़त्म कर दिया इनका करियर, कभी बॉलीवुड में बुलंद थे सितारें

कभी कभी जिन्दगी में कुछ ऐसे हादसे हो जाते हैं, जो जिन्दगी की काय ही बदल देते हैं. हंसती खेलती दुनिया एकदम से बर्बाद हो जाती है. बॉलीवुड में कई हस्तियाँ ऐसी है जिनके करियर को महज एक हादसे ने तबाह कर दिया . किसी जमाने में वो फ़िल्मी पर्दों पर राज करते , लेकिन अचानक कुछ न कुछ और और सब ख़त्म होता चला गया.

आज उन्ही कुछ कलाकारों के साथ घटी घटनाओं के बारे में बात करेंगे, जिनकी वजह से उनका चढ़ता हुआ करियर धड़ाम से जा गिरा. शरुआत में जब ये कलाकार फिल्मों में आये थे, तब सबके चहेते बन गए थे. उनकी अदाकारी और उनके लुक्स पर दुनिया दीवानी थी. ऐसा लगने लगा था कि कुछ ही सालों में ये बॉलीवुड के top celebrity में आ जायेंगे और फिर पूरा बॉलीवुड इनके आगे पीछे घूमेगा, लेकिन ऐसा हो न सका. उनके जिन्दगी में एक हादसा हुआ और फिर वो कभी भी बॉलीवुड के उस वक़्त में वापस नहीं लौट सकें.

सुधा चंद्रन



उन कलाकरों की लिस्ट में पहला नाम हैं सुधा चंद्रन का. सुधा चंद्रन आम तौर पर नेगेटिव किरदारों के लिए जानी जाती है. जब वह 16 साल की थी, तब एक सड़क दुर्घटना ने उनके दोनों पैर छीन लिए. आपको जानकार हैरानी होगी की सुधा के दोनों पैर लकड़ी के है. बावजूद इसके सुधा ने काफी हिम्मत दिखाई और छोटे परदे पर अपनी उपस्थिति दर्ज की. उन्होंने कई टीवी सीरियलों में एक्टिंग भी की लेकिन बॉलीवुड में वह दुबारा नहीं जा सकी.

अनु अग्रवाल



बॉलीवुड की कभी मशहूर अभिनेत्री रही अनु अग्रवाल को कौन नहीं जानता. अपनी पहली ही फिल्म से युवा सनसनी बन चुकी अनु अग्रवाल की एक सड़क हादसे में यादास्त चली गयी. उसके बाद उनका काफी इलाज चला. समय के साथ हालांकि वो ठीक हो हो गयी, लेकिन जब तक उन्हें सब कुछ याद आया, तब तक उनका फ़िल्मी करियर ख़तम हो चुका था.

जीनत अमान



जीनत अमान का फ़िल्मी करियर काफी सफल रहा था, लेकिन उनकी निजी जिन्दगी काफी संकटों में थी. कहा जाता है कि जीनत अमान संजय खान के साथ रिश्ते में थी. उनके साथ घरेलु हिंसा की कई घटनाएं हुई. ऐसा कहा जाता है कि एक बार संजय खान ने अपना आपा खो दिया और जीनत पर हाथ उठा दिया. इस दौरान जीनत को गहरी चोट आ गयी और उनके आँखों की रौशनी काफी कमजोर हो गयी. इस वजह से धीरे धीरे उनका फ़िल्मी करियर ख़त्म होता चला गया.

रागेश्वरी



फिल्म “आँखें” और “मैं खिलाडी तू अनाड़ी” जैसी फिल्मों में अपने हुश्न का जलवा बिखेर चुकी रागेश्वरी अपने दौर की बेहद खुबसूरत अदाकाराओं में से एक थी. साल 2000 में उन्हें मलेरिया हो गया था, जिसे बाद वो कभी स्वस्थ नही रह स्की और उन्हें एक के बाद एक बीमारियों ने अपने कब्जे में ले लिया. बाद में उन्हें लकवा भी मार गया. लम्बे इलाज के बाद वो ठीक तो हो गयी लेकिन उनका फ़िल्मी करियर खत्म हो गया.

सौंदर्या



‘सुर्यवंशम’ फिल्म में ठाकुर भानुप्रताप की बहु और हीरा ठाकुर की पत्नी का किरदार निभाने वाली सौंदर्या साउथ की फिल्मों की बेहतरीन अदाकारा भी थी. बहुत कम में लोकप्रियता के नयी उचाईयों पर जाने वाली सौंदर्या की मौत एक विमान हादसे में हो गयी थी.