‘द कपिल शर्मा शो’ की गिनती टीवी के सबसे पॉपुलर शो में होती है। ये शो बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इसमें कई किरदार भी बड़े फेमस हुए। हालांकि समय के साथ कपिल के शो में काम करने वाले कई कलाकारों ने शो छोड़ भी दिया।
भारती सिंह, उपासना सिंह, सुगंधा मिश्रा, सुनील ग्रोवर और अली असगर जैसे कलाकार कपिल के शो को अलविदा बोल चुके हैं। ऐसे में आज हम आपको कपिल के शो में दादी बनकर घर घर फेमस हुए अली असगर के शो छोड़ने की असली वजह बताने जा रहे हैं।

अली असगर ने एक इंटरव्यू में शो छोड़ने की असली वजह बताई। उन्होंने कहा “ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन जीवन में कई ऐसे अवसर आते हैं जब हम दोराहे पर खड़े होते हैं। फिर हमे निर्णय लेना ही होता है। मैं शो और स्टेज को मिस करता हूँ।”

अली असगर आगे कहते हैं “हमने एक टीम के रूप में सकाम स्टार्ट किया था। फिर एक समय ऐसा आया जब प्रोफेशनल तौर पर मुझे एहसास हुआ की अब बहुत अधिक हो गया है। मेरा कैरेक्टर स्थिर हो गया था और मेरा काम रुक सा गया था। उसमें इंप्रूवमेंट का कोई गुंजाइश नहीं थी। ऐसे में क्रिएटिव डिफरेंसेज के चलते मैंने शो छोड़ दिया।”