ड्रीम डेट के लिए बबिताजी नहीं हैं जेठालाल की पसंद, जानिए किसे डेट करना चाहते हैं जेठालाल

दर्शकों को गुदगुदाने वाले पारिवारिक कॉमेडी टेलीविजन शो का अगर जिक्र किया जाए तो उसमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा का नाम जरूर गिना जाता है. लगभग एक दशक से भी ज्यादा समय से प्रसारित हो रहे इस शो की फैन फॉलोइंग संख्या लगातार बढ़ी है और लोगों ने इसके हर एक कलाकार की जमकर तारीफ भी की है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा इकलौता ऐसा शो है, जिसके हर एक किरदार का अपना अलग फैनबेस है.



“तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के प्रमुख किरदार जेठालाल यानी दिलीप जोशी के बारे में हर कोई जानना चाहता है. उनके प्रशंसक उनके प्रोफेशनल लाइफ के अलावा उनके पर्सनल लाइफ के बारे में भी बहुत कुछ जानना चाहते हैं. तो आइए आज हम आपको उसी जेठालाल की कहानी बताते हैं और साथ में यह भी बताते हैं कि क्या वाकई जेठालाल बबीता जी को डेट पर ले जाना चाहते हैं या नहीं.



तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से दर्शकों का दिल जीतने वाले जेठालाल शो में बबीता जी से बहुत प्यार करते हैं. ऐसा शो में दिखाया गया है. हालाँकि डेट पर जाने की बात करे तो असल जिंदगी में जेठालाल का असली नाम दिलीप जोशी है, जिनकी शादी जयमाला जोशी के साथ हो चुकी है. यानी जेठालाल असल जिन्दगी में शादीशशुदा है और उनके दो बच्चे भी हैं. रियल लाइफ में जेठालाल काफी रोमांटिक इंसान है और डेट पर जाने को लेकर उनकी कुछ अपनी तैयारियां भी है.



एक इंटरव्यू के दौरान दिलीप जोशी ने बताया था कि मैं और मेरी पत्नी एक नदी के किनारे पर, शायद टेम्स नदी पर बैठे और हां मैं इटालियन या लेबनीज खाना खाना चाहूंगा. यह हमारी खूबसूरत सी डेट होगी. अपनी फेवरेट वेकेशन प्लेस का खुलासा करते हुए दिलीप जोशी यानि जेठालाल ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि “जब हम लंदन गए थे तो रसोई का नाम का रेस्टुरेंट था. वह बहुत बढ़िया था. वह लंदन के बीच में कहीं है. हाल ही में जब वह फिर से ब्रिटेन अपने भाई के यहां छुट्टियां मनाने गए थे तो झील के किनारे हम सभी पिकनिक पर भी गए थे. वह भी बहुर खबसूरत था. इन सबको मिलाकर उन्हें बेहतरीन छुट्टियों का अनुभव मिला और इस तरह अपने फेवरेट वेकेशन स्पॉट का भी खुलासा किया. वो लन्दन में अक्सर अपनी छुट्टियां बिताते हैं.



आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता का किरदार दिलीप जोशी का ही है. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार दिलीप जोशी प्रत्येक एपिसोड के डेढ़ लाख रुपए की मोटी रकम वसूल करते हैं. शुरुआत में यह रकम बहुत कम थी. लेकिन बढ़ती हुई लोकप्रियता के कारण दिलीप जोशी की फीस लगातार बढ़ती चली गई. हालांकि एक बार दिलीप जोशी ने बताया था कि जब शुरु-शुरु में वह इस इंडस्ट्री में आए थे और काम ढूंढ रहे थे, तब उन्हें प्रत्येक के भूमिका के लिए ₹50 से ज्यादा नहीं मिलते थे. एक बड़े संघर्ष के बाद आज दिलीप जोशी इस मुकाम पर हैं.