टीवी और धारवाहिक की दुनिया में तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लोकप्रियता का अपना मुकाम हासिल है। साल 2008 में शुरू हुआ यह शो आज भी अपने हर एक किरदार के लिए जाना जाता है। हर एक कलाकार की अपनी एक खूबी है और असल जिंदगी में उनका अपना एक फैन बेस है।
लगभग 13 साल पुराने हो चुके तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो में कई ऐसे बाल कलाकार भी हैं, जो अपनी एक खास पहचान रखते हैं. हालांकि समय के इतने लंबे अंतराल में कई बाल कलाकार तो अब काफी बड़े हो चुके हैं, जिन्हें देखकर आपको किसी हैंडसम स्मार्ट हीरो की याद आएगी. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जिस बाल कलाकार कि आज हम बात करने वाले हैं, उसका नाम है अजहर शेख यानी पिंकू. अगर आपने यह टीवी धारावाहिक देखा है, तो आपको पिंकू का किरदार जरूर याद होगा. हालांकि पिंकू अब बड़े हो चुके हैं और उनकी कद काठी एक स्मार्ट यंग एंड हैंडसम हीरो की तरह हो गई है.


पिंकू गोकुलधाम सोसायटी की टप्पू सेना के सदस्य हैं. इस धारावाहिक में वह अपने बच्चा ग्रुप के सबसे समझदार बच्चे हैं. असल जिंदगी में पिंकू की काफी अच्छी फैन फॉलोइंग और सोशल मीडिया पर इनके लाखों फॉलोअर्स है. हाल ही में पिंकू द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई एक तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है. शो में काफी क्यूट और मासूम नजर आने वाले पिंकू यानी अजहर शेख अपनी बॉडी बिल्डिंग पर काम कर रहे हैं और उन्होंने खुद के बॉडी को काफी अट्रैक्टिव और हैंडसम कर लिया है.
सोशल मीडिया पर एक फोतो पोस्ट की गयी है, जिसमें जिम में बैठे पिंकू उर्फ अजहर शेख एक्सरसाइज कर रहे हैं, जिनमें उनकी बॉडी सलमान खान जैसी दिख रही है. उनके ट्रांसफॉरमेशन से उनके प्रशंसक अचंभित हैं और बेहद एक्साइटेड भी हैं. शर्टलेस होकर एक्सरसाइज करते पिंकू की सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है और लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें और भी हैं, जिसको देखकर आप हैरान हो जाएंगे और सोच में पड़ जायेंगे कि कब ये छोटा सा टाइगर श्रॉफ और वरुण धवन जैसे कलाकारों की लिस्ट में शामिल हो गया है. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर पिंकू यानी अजहर शेख के 1 लाख 61 हजार से अधिक फोलोअर्स है. अपने फैंस को पिंकू कभी निराश नहीं करते. उनसे अक्सर इंटरेक्ट करते रहते हैं और सोशल मीडिया पर समय-समय पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं, ताकि उनके फैंस के साथ उनका जुड़ाव बना रहे. तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मासूम से पिंकू की यह शानदार बॉडी स्टाइल वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है.
